पाकिस्‍तान में इमरान सरकार पर विपक्ष का हमला, देशभर में प्रदर्शन करेगा पीडीएम

लाहौर से करीब 180 किलोमीटर दूर फैसलाबाद में पीडीएम की रैली में फैज हमीद इस्तीफा दो के नारे लगे। विपक्ष खास तौर से पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) ने हमीद पर इमरान खान की कठपुतली सरकार को स्थापित करने के लिए राजनीतिक खेल करने का आरोप लगाया है।

By Ramesh MishraEdited By: Publish:Mon, 18 Oct 2021 08:35 PM (IST) Updated:Mon, 18 Oct 2021 08:36 PM (IST)
पाकिस्‍तान में इमरान सरकार पर विपक्ष का हमला, देशभर में प्रदर्शन करेगा पीडीएम
पाकिस्‍तान में इमरान सरकार पर विपक्ष का हमला, देशभर में प्रदर्शन करेगा पीडीएम।

इस्लामाबाद, एजेंसी। ईधन एवं जरूरत के अन्य सामान की कीमतों में हाल में हुई बेतहाशा वृद्धि को लेकर इमरान खान सरकार पर हमला बोलते हुए पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट (पीडीएम) ने देशव्यापी प्रदर्शन करने की घोषणा की है। विपक्ष के नेता शहबाज शरीफ और पीडीएम प्रमुख मौलाना फजलुर रहमान के बीच टेलीफोन पर हुई बातचीत में प्रदर्शन का फैसला लिया गया।

पेट्रोलियम के अलावा पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआइ) सरकार ने बिजली और गैस के शुल्क में भी भारी वृद्धि की है। खाद्य तेल और घी समेत खाद्य पदार्थो एवं ईधन के बढ़े खर्च ने पाकिस्तान में आम लोगों की चिंता बढ़ा दी है।आइएसआइ प्रमुख से इस्तीफा मांगासमाचार एजेंसी प्रेट्र के अनुसार, पंजाब प्रांत में एक रैली में विपक्षी पार्टियों ने गुप्तचर संस्था इंटर सर्विस इंटेलीजेंस (आइएसआइ) प्रमुख लेफ्टिनेंट फैज हमीद से इस्तीफा सौंपने की मांग की। लाहौर से करीब 180 किलोमीटर दूर फैसलाबाद में पीडीएम की रैली में 'फैज हमीद इस्तीफा दो' के नारे लगे। विपक्ष खास तौर से पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) ने हमीद पर इमरान खान की कठपुतली सरकार को स्थापित करने के लिए राजनीतिक खेल करने का आरोप लगाया है।

बता दें कि पाकिस्तान में बढ़ती महंगाई के बीच लोगों का बुरा हाल है। इस समस्या से निपटने के लिए पाकिस्तानी मंत्री ने ऐसी सलाह दी है, जिसके बाद से लोग लगातार उनकी आलोचना कर रहे हैं। पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर और गिलगित-बाल्टिस्तान मामलों के संघीय मंत्री अली अमीन गंडापुर ने लोगों से कहा कि वह कम खाना खाएं। जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, गुंडापुर ने बुधवार को एक जनसभा को संबोधित करते हुए ये बात कही थी। उन्होंने लोगों से कहा कि चीनी और आटे की खपत कम कर दें।

chat bot
आपका साथी