पाकिस्तान का नया पैंतरा : बोला- भारत के पास है पूर्व सैन्‍य अफसर हबीब!, जानें- क्‍या है पूरा मामला

पहलगांव में आतंकी घटना के बाद पाकिस्‍तान लगातार भारत पर आरोप लगाता रहा है। पाकिस्‍तान के इस नए पैंतरे को पढ़कर चौंक जाएंगे आप।

By Ramesh MishraEdited By: Publish:Thu, 19 Sep 2019 12:02 PM (IST) Updated:Thu, 19 Sep 2019 03:15 PM (IST)
पाकिस्तान का नया पैंतरा : बोला- भारत के पास है पूर्व सैन्‍य अफसर हबीब!, जानें- क्‍या है पूरा मामला
पाकिस्तान का नया पैंतरा : बोला- भारत के पास है पूर्व सैन्‍य अफसर हबीब!, जानें- क्‍या है पूरा मामला

इस्‍लामाबाद, एजेंसी। भारत के खिलाफ दुष्‍प्रचार में मशगूल पाकिस्‍तान एक बार फ‍िर अपने नए पैंतरे के साथ सामने आया है। पुलवामा आतंकी हमले के बाद से दुनिया से अलग-थलग पड़ चुका पाकिस्‍तान अपनी ऐसी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। इस क्रम में उसने अब एक रिटायर्ड पाक सैन्य अफसर की गुमशुदगी की पीछे भारत का हाथ होने का आरोप लगाया है। उसकी नीयत का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि उसने ढाई साल पुराने इस मामले को उठाते हुए कहा कि इसके पीछे भारत की खुफ‍िया एजेंसियों का हाथ है।

पाकिस्‍तान ने बुधवार को कहा कि उसके एक रिटायर्ड सैन्‍य अफसर कर्नल हबीब जहीर वर्ष 2017 से लापता हैं। पाकिस्‍तान ने भारत की ओर इशारा करते हुए कहा है कि इसमें पड़ोसी मुल्‍क का हाथ हो सकता है। पाकिस्‍तान विदेश मंत्रालय की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया है कि उक्‍त सैन्‍य अफसर भारत की कस्‍टडी में हो सकता है।

पड़ोसी देश ने कहा, ऐसे अटकलें हैं कि ‍भारत उन्‍हें कमांडर जाधव (कुलभूषण जाधव) के बदले में छोड़ेगा। पाकिस्‍तान सरकार ने कहा है कि हबीब के घर आने तक पाकिस्‍तान सरकार अब चैन से नहीं बैठेगी। बता दें कि हबीब नेपाल से उस वक्त लापता हो गए थे, जब वह अप्रैल 2017 में एक जॉब इंटरव्यू के लिए वहां गए हुए थे। 

हालांकि, अभी तक भारत ने इस पर अपनी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। कथ‍ित घटना के करीब ढाई वर्ष बाद पाकिस्‍तान द्वारा अचानक इस मुद्दे को उठाया जाना उसकी पैतरेबाजी और साजिश का ही हिस्‍सा है। उसने अपने बयान में आतंकवाद और जासूसी के बेबुनियाद आराेपों में मौत की सजा का सामना कर रहे भारत के पूर्व  नौसेना अधिकारी कुलभूषण जाधव के बदले में रिहा किए जाने संबंधी मीडिया रिपोटर्स की ओर इशारा किया है।  

पाकिस्‍तानी विदेश मंत्रालय ने कहा है कि बुधवार को उसने भारत सरकार से हबीब का पता लगान के लिए अनुरोध किया है। मंत्रालय के एक बयान में कहा गया है कि भारत की तरफ से अभी तक कोई सकारात्‍मक जवाब न‍हीं मिला है। पाकिस्‍तान में जारी बयान में कहा गया है कि हबीब का परिवार बहुत परेशान है। बयान में कहा गया है कि इस बाबत यूएन वर्किंग ग्रुप से भी संपर्क किया गया है।

हबीब के परिवार का कहना है कि उन्‍होंने एक वेबसाइट पर जॉब के लिए अपनी सीवी पोस्‍ट की थी। इसके बाद उन्‍हें काठमांडू आने के लिए कहा गया था। इसके लिए उन्हें 6 अप्रैल, 2017 को इंटरव्यू के लिए ओमान एयरलाइंस का एयर टिकट भेजा गया था। पाकिस्‍तान का दावा है कि जिस वेबसाइट ने हबीब से संपर्क किया था, वह भारत से ऑपरेट की जा रही थी और बाद में उसे बंद कर दिया गया। जांच में यह भी पता चला है कि जिस नंबर से उनकी बात हुई थी वह मोबाइल नंबर फर्जी था।

यह भी पढ़ें : भूरे आंखों वाली 18 साल की युवती की इस खतरनाक चाहत ने पहुंचाया जेल

यह भी पढ़ें : Blast in Afghanistan- 20 की मौत, तालिबान ने ली हमले की जिम्‍मेदारी

chat bot
आपका साथी