पाकिस्तान प्रशासनिक सेवा: पाकिस्तान में पहली हिंदू महिला ने पास की प्रतिष्ठित सीएसएस परीक्षा

पाकिस्तान में पहली बार एक हिंदू महिला ने प्रतिष्ठित सेंट्रल सुपीरियर सर्विसेज (सीएसएस) की परीक्षा पास की है। सीएसएस की परीक्षा पास करने वाली सना रामचंद का चयन पाकिस्तान प्रशासनिक सेवा (पीएएस) के लिए हुआ है। फाइनल लिस्ट में कुल 79 महिलाओं ने जगह बनाई है।

By Bhupendra SinghEdited By: Publish:Sat, 08 May 2021 01:30 AM (IST) Updated:Sat, 08 May 2021 01:30 AM (IST)
पाकिस्तान प्रशासनिक सेवा: पाकिस्तान में पहली हिंदू महिला ने पास की प्रतिष्ठित सीएसएस परीक्षा
सीएसएस की लिखित परीक्षा में 18,553 उम्मीदवार बैठे थे।

इस्लामाबाद, प्रेट्र। पाकिस्तान में पहली बार एक हिंदू महिला ने प्रतिष्ठित सेंट्रल सुपीरियर सर्विसेज (सीएसएस) की परीक्षा पास की है। सीएसएस की परीक्षा पास करने वाली सना रामचंद का चयन पाकिस्तान प्रशासनिक सेवा (पीएएस) के लिए हुआ है।

एमबीबीएस डॉक्टर सना सिंध प्रांत की है

एमबीबीएस डॉक्टर सना पाकिस्तान के सर्वाधिक हिंदू आबादी वाले सिंध प्रांत के शिकारपुर जिले के ग्रामीण इलाके की रहने वाली हैं। सीएसएस की लिखित परीक्षा में 18,553 उम्मीदवार बैठे थे। सना ने इनमें से चयनित 221 अभ्यर्थियों में जगह बनाई है।

पाकिस्तान प्रशासनिक सेवा के लिए चयन

मेडिकल व अन्य टेस्ट के बाद पीएएस के लिए उनका चयन हुआ है। पीएएस की नियुक्ति असिस्टेंट कमिश्नर के तौर पर होती है और बाद में जिला कमिश्नर के रूप में प्रमोशन होता है। इस बार टॉपर समेत फाइनल लिस्ट में कुल 79 महिलाओं ने जगह बनाई है।

chat bot
आपका साथी