आतंकी हमले में मारे गए मजदूरों के परिजनों से मिले इमरान खान, कहा-सुरक्षा की गारंटी नहीं दे सकता

इमरान खान ने इस्लामिक स्टेट के आतंकवादियों द्वारा बलूचिस्तान प्रांत में किए गए हमले में मारे गए शिया हजारा समुदाय के 11 कोयला खनिकों के परिवारों से मुलाकात की। इनकी मांग थी कि प्रधानमंत्री सुरक्षा का आश्वासन दें।

By Manish PandeyEdited By: Publish:Sun, 10 Jan 2021 08:48 AM (IST) Updated:Sun, 10 Jan 2021 08:48 AM (IST)
आतंकी हमले में मारे गए मजदूरों के परिजनों से मिले इमरान खान, कहा-सुरक्षा की गारंटी नहीं दे सकता
बलूचिस्तान प्रांत में रविवार को 11 खान मजदूर आतंकी हमले में मारे गए थे

इस्लामाबाद, प्रेट्र। पाकिस्तान में प्रधानमंत्री इमरान खान शनिवार को आतंकी हमले में मारे गए शिया हजारा समुदाय के 11 खान मजदूरों के परिजनों से मिले। ये मजदूर बलूचिस्तान प्रांत में बीते रविवार को आतंकी संगठन आइएस के हमले में मारे गए थे। इस सामूहिक हत्या के विरोध में पाकिस्तान के कई इलाकों में भारी विरोध प्रदर्शन हो रहा है।

मृतकों के परिजनों और सैकड़ों ने शवों को क्वेटा के मुख्य मार्ग पर रखकर प्रधानमंत्री के आने तक धरना देने की घोषणा की थी। उनका कहना था कि वे अपनी सुरक्षा का पुख्ता आश्वासन लेने के बाद ही शवों का अंतिम संस्कार करेंगे। बाद में बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री जाम कमाल खान के आश्वस्त करने पर उत्तेजित लोग मान गए और उन्होंने शवों को दफना दिया।

शनिवार को प्रधानमंत्री इमरान खान क्वेटा पहुंचे और उन्होंने मृतकों के परिजनों से मुलाकात की। लेकिन उनके बयान से विवाद पैदा हो गया। सुरक्षा का आश्वासन मांगे जाने पर इमरान ने परिजनों ने कहा, देश में कहीं कुछ नहीं होगा-इसकी गारंटी कोई नहीं दे सकता। यहां पर मृतकों को श्रद्धांजलि देने आया हूं और आपके दुख में बराबर से शरीक हूं। गम की इस घड़ी में पूरा देश मृतकों के परिजनों के साथ खड़ा है। विपक्ष ने इमरान के आपत्तिजनक बयान की निंदा की है। कहा है कि मौके की नजाकत को देखते हुए प्रधानमंत्री को सोच-समझकर मुंह से बात निकालनी चाहिए।

chat bot
आपका साथी