पाकिस्तान: कोयला खदान में जोरदार विस्फोट, नौ लोगों की मौत

रेस्क्यू ऑपरेसन के दौरान 9 शवों को बरामद कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि सभी मजदूर शांगला के रहने वाले थे।

By Manish NegiEdited By: Publish:Wed, 12 Sep 2018 02:50 PM (IST) Updated:Wed, 12 Sep 2018 02:50 PM (IST)
पाकिस्तान: कोयला खदान में जोरदार विस्फोट, नौ लोगों की मौत
पाकिस्तान: कोयला खदान में जोरदार विस्फोट, नौ लोगों की मौत
इस्लामाबाद, जेएनएन। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा की एक खदान में बुधवार को जोरदार विस्फोट हुआ है। इस धमाके में नौ मजदूरों की मौत हो गई है। खदान में अभी दो लोग फंसे हुए हैं, जिन्हें निकालने की कोशिशें जा रही हैं। बताया जा रहा है कि कोयले से उत्पादित मीथेन गैस के कारण धमाका हुआ और खदान में धमाका हो गया। कोहाट जिले में स्थित खदान का एक हिस्सा धमाके के बाद गिर गया।

रेस्क्यू ऑपरेसन के दौरान 9 शवों को बरामद कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि सभी मजदूर शांगला के रहने वाले थे। 

बतादें कि इससे पहले बलूचिस्तान में 13 अगस्त को एक कोयला खदान में धमाका हुआ था। इस धमाके में 2 अधिकारियों समेत 18 लोगों की मौत हो गई थी। क्वेटा से 45 किलोमीटर दूर शिंजडी में डायनामाइट से विस्फोट के कारण खदान का हिस्सा गिर गया था। रेस्क्यू के दौरान नौ मजदूरों को जिंदा बचा लिया गया था जबकि 18 लोगों के शव बरामद किए गए थे।

chat bot
आपका साथी