पाकिस्तान में श्रीलंकाई नागरिक की लिंचिंग में 118 गिरफ्तार, श्रीलंका के पीएम ने की वारदात की निंदा, निष्पक्ष जांच की मांग

पंजाब के पुलिस महानिरीक्षक राव सरदार अली खान व प्रांतीय सरकार के प्रवक्ता हसन खावर ने शनिवार को प्रारंभिक जांच रिपोर्ट साझा करते हुए कहा कुमारा पर उस पोस्टर को फाड़ने और कूड़ेदान में डालने का आरोप था जिस पर कुरान की कुछ आयतें लिखी हुई थीं।

By Dhyanendra Singh ChauhanEdited By: Publish:Sat, 04 Dec 2021 08:07 PM (IST) Updated:Sat, 04 Dec 2021 09:41 PM (IST)
पाकिस्तान में श्रीलंकाई नागरिक की लिंचिंग में 118 गिरफ्तार, श्रीलंका के पीएम ने की वारदात की निंदा, निष्पक्ष जांच की मांग
800 लोगों के खिलाफ आतंकवाद फैलाने का मुकदमा दर्ज

लाहौर, प्रेट्र। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में श्रीलंकाई नागरिक की लिंचिंग व शव को जलाने के मामले में 800 से ज्यादा लोगों पर आतंकवाद फैलाने का मुकदमा दर्ज करते हुए 118 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें 13 प्रमुख आरोपित शामिल हैं। उधर, श्रीलंकाई संसद व प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे ने इस जघन्य वारदात की कड़ी निंदा की तथा उम्मीद जताई कि पाकिस्तानी पीएम इमरान खान दोषियों को सख्त से सख्त सजा दिलाने के अपने वादे को पूरा करेंगे। राजपक्षे ने पाकिस्तान में रह रहे अपने देश के अन्य नागरिकों की सुरक्षा की मांग भी की।

कट्टरपंथी इस्लामिक संगठन तहरीक-ए-लब्बैक पाकिस्तान (टीएलपी) के समर्थकों ने सियालकोट जिले में स्थित एक कपड़ा फैक्ट्री पर शुक्रवार को हमला बोल दिया था। ईश निंदा के आरोप में भीड़ ने फैक्ट्री के महाप्रबंधक प्रियंता कुमारा की न सिर्फ पीट-पीटकर हत्या कर दी थी, बल्कि उनके शव को सड़क पर रखकर जला दिया था। 40 वर्षीय कुमारा सात वर्षो से भी ज्यादा समय से स्पो‌र्ट्स वियर बनाने वाली रजको इंडस्ट्रीज में काम करते थे।

पंजाब के पुलिस महानिरीक्षक राव सरदार अली खान व प्रांतीय सरकार के प्रवक्ता हसन खावर ने शनिवार को प्रारंभिक जांच रिपोर्ट साझा करते हुए कहा, 'कुमारा पर उस पोस्टर को फाड़ने और कूड़ेदान में डालने का आरोप था, जिस पर कुरान की कुछ आयतें लिखी हुई थीं। पुलिस को मामले की सूचना उनकी हत्या और शव को सड़क पर जलाए जाने के बाद मिली।' उन्होंने बताया, 'आरोपितों की पहचान व उनकी भूमिका तय करने के लिए विभिन्न एंगल से वारदात की 160 फुटेज खंगाली गई हैं।'

पाकिस्तान के लिए शर्मनाक दिन : इमरान

पीएम इमरान खान ने वारदात को लेकर ट्वीट किया, 'सियालकोट की फैक्ट्री में हमला व श्रीलंकाई नागरिक को जिंदा जलाया जाना बेहद खौफनाक है। यह पाकिस्तान के लिए शर्मनाक दिन है। मैं खुद जांच की निगरानी कर रहा हूं। दोषियों को सख्त सजा दिलवाई जाएगी।'

इंटरनेट मीडिया पर फूटा गुस्सा 

पाकिस्तान में श्रीलंकाई नागरिक की लिंचिंग को लेकर इंटरनेट मीडिया यूजर काफी गुस्से में हैं। दुनिया के विभिन्न हिस्सों के यूजर ने वारदात की कड़ी निंदा की, जिनमें पाकिस्तानी भी शामिल हैं। डा. जावेद इकबाल ने लिखा, 'एक पाकिस्तानी होने के नाते काफी शर्मिदा हूं। श्रीलंका के भाई-बहन हमें माफ करें।' हुसैन नदीम ने लिखा, 'नर्क भी पाकिस्तान से बेहतर होगा।'

chat bot
आपका साथी