पाकिस्तान में कट्टरपंथियों की दरिंदगी, श्रीलंकाई नागरिक की पीट-पीट कर की हत्या, पुलिस के आने से पहले शव को जलाया

सियालकोट के जिला पुलिस अधिकारी उमर सईद मलिक ने संवाददाताओं को बताया कि श्रीलंकाई नागरिक की पीट-पीट कर हत्या किए जाने के बाद स्थिति को नियंत्रित करने के लिए इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।

By Dhyanendra Singh ChauhanEdited By: Publish:Fri, 03 Dec 2021 05:53 PM (IST) Updated:Fri, 03 Dec 2021 06:21 PM (IST)
पाकिस्तान में कट्टरपंथियों की दरिंदगी, श्रीलंकाई नागरिक की पीट-पीट कर की हत्या, पुलिस के आने से पहले शव को जलाया
कट्टरपंथी तहरीक-ए-लब्बैक पाकिस्तान (TLP) के कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने की हत्या

लाहौर, पीटीआइ। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के सियालकोट में कट्टरपंथियों की भीड़ ने कथित ईशनिंदा के आरोप में एक श्रीलंकाई नागरिक को पीट-पीट कर मार दिया और बाद में उसके शव में आग लगा दी। घटना की अधिक जानकारी देते हुए पंजाब पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि श्रीलंकाई नागरिक प्रियंता कुमारा यहां से करीब 100 किलोमीटर दूर सियालकोट जिले में एक कारखाने में महाप्रबंधक के पद पर कार्यरत थे।

कुमारा ने कथित तौर पर कट्टरपंथी तहरीक-ए-लब्बैक पाकिस्तान (टीएलपी) का एक पोस्टर फाड़ दिया, जिसमें कुरान की आयतें लिखी हुई थीं। पोस्टर को फाड़ने के बाद उसे कूड़ेदान में फेंक दिया। इस्लामिक पार्टी का पोस्टर कुमारा के कार्यालय से सटी दीवार पर चिपकाया गया था। फैक्ट्री के कुछ कर्मचारियों ने उसे पोस्टर हटाते हुए देखा और यह बात फैक्ट्री में फैला दी।

ईशनिंदा की घटना से आक्रोशित सैकड़ों लोग फैक्ट्री के बाहर आसपास के इलाकों से जमा होने लगे। उनमें से ज्यादातर टीएलपी के कार्यकर्ता और समर्थक थे।

शरीर में कई घावों के कारण श्रीलंकाई नागरिक ने तोड़ा दम

अधिकारी ने आगे कहा कि भीड़ ने संदिग्ध (श्रीलंकाई नागरिक) को कारखाने से खींच लिया और उसे लाठी डंडों से पीट-पीट कर अधमरा कर दिया। शरीर में कई घावों के कारण बाद में उसने दम तोड़ दिया। इससे पहले की वहां पुलिस पहुंचती भीड़ ने उसके शरीर को जला दिया।

इस घटना को लेकर इंटरनेट मीडिया पर कई वीडियो वायरल हुए, जिसमें दिखाया गया कि श्रीलंकाई नागरिक के शव के आसपास सैकड़ों लोग जमा हुए थे और ये सभी लोग टीएलपी के नारे लगा रहे थे।

घटना के बाद इलाके में भारी पुलिस बल तैनात

सियालकोट के जिला पुलिस अधिकारी उमर सईद मलिक ने संवाददाताओं को बताया कि श्रीलंकाई नागरिक की पीट-पीट कर हत्या किए जाने के बाद स्थिति को नियंत्रित करने के लिए इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।

मुख्यमंत्री ने कहा, घटना के हर पहलू की जांच की जानी चाहिए

पंजाब के मुख्यमंत्री उस्मान बुजदार ने इसे बेहद दुखद घटना करार दिया और पुलिस महानिरीक्षक को मामले की जांच कर 24 घंटे के भीतर रिपोर्ट देने का आदेश दिया है। मुख्यमंत्री ने एक बयान में कहा, 'घटना के हर पहलू की जांच की जानी चाहिए और एक रिपोर्ट पेश की जानी चाहिए। कानून को अपने हाथ में लेने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए।'

बता दें कि इस घटना के बाद से इलाके में स्थिति तनावपूर्ण है जबकि सभी फैक्ट्रियां बंद हैं। पुलिस ने कहा कि इस मामले में अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

chat bot
आपका साथी