पाकिस्तान : हाइवे पर दुष्कर्म मामले में पुलिस अधिकारी का शर्मनाक बयान, पति की इजाजत के बिना देर रात बाहर रहने के कारण हुई घटना

सीनेट मानवाधिकार पैनल के सामने पुलिस अधिकारी ने कहा कि यह घटना इसलिए हुई क्योंकि महिला अपने पति की इजाजत के बिना देर रात ट्रैवल कर रही थी। अधिकारी के इस बयान पर सीनेट पैनल ने उनकी फटकार लगाई है।

By Neel RajputEdited By: Publish:Tue, 29 Sep 2020 09:44 AM (IST) Updated:Tue, 29 Sep 2020 09:44 AM (IST)
पाकिस्तान : हाइवे पर दुष्कर्म मामले में पुलिस अधिकारी का शर्मनाक बयान, पति की इजाजत के बिना देर रात बाहर रहने के कारण हुई घटना
लाहौर-सियालकोट हाइवे पर महिला के साथ दुष्कर्म का मामला

लाहौर, एएनआइ। पाकिस्तान में लाहौर-सियालकोट मोटरवे दुष्कर्म मामले में विवादित बयान देकर चर्चाओं में आए पुलिस अधिकारी उमर शेख (Umar Sheikh) ने शर्मनाक बयान दिया है। उन्होंने सीनेट मानवाधिकार पैनल के सामने कहा कि यह घटना इसलिए हुई क्योंकि महिला अपने पति की इजाजत के बिना देर रात ट्रैवल कर रही थी। बता दें कि इससे पहले उमर ने महिला के देर रात घर से बाहर निकलने को लेकर सवाल उठाए थे। इसके बाद महिलाओं के अधिकारों के लिए काम करने वाले संगठन गुस्से में आ गए थे और अधिकारी के इस्तीफे की मांग करते हुए प्रदर्शन शुरू हो गए थे।

गौरतलब है कि इस महीने की शुरूआत में पाकिस्तान के लाहौर-सियालकोट हाइवे पर एक 30 वर्षीय महिला के साथ उसके बच्चों के सामने दो लोगों द्वारा दुष्कर्म करने का मामला सामने आया था। इसके बाद देश में लोग काफी गुस्से में आ गए थे और विभिन्न हिस्सों में प्रदर्शन किए गए थे।

डॉन के मुताबिक, मामले की प्रगति के बारे में जानकारी देने के लिए सोमवार को लाहौर कैपिटल सिटी पुलिस ऑफिसर उमर शेख को कमिटी ने तलब किया था। सुनवाई के दौरान पैनल ने उनके इस बयान को लेकर फटकार लगाई है जिसमें उन्होंने कहा था कि महिला अपने पति की इजाजत के बिना घर के बाहर थीं। वहीं, जब पैनल द्वारा महिला की तरफ से यह जानकारी देने की बात पूछी गई, तो अधिकारी ने कहा कि यह उनका अनुमान था। इसके अलावा, जब समिति ने मामले के तथ्यों को बताने के बजाय अपनी 'व्यक्तिगत राय' देने के लिए उन्हें फटकार लगाई, तो शेख ने कहा कि 'उन्हें बताया गया था कि पीड़िता देर रात चली गई थी क्योंकि उन्हें वीडियो कॉल पर अपने पति से बात करनी थी।'

chat bot
आपका साथी