जैश मुख्यालय पर निगरानी के लिए इमरान सरकार ने दो अधिकारी तैनात किए

पाकिस्तान सरकार ने आतंकी सरगना मसूद अजहर के मुख्यालय पर नजर रखने के लिए दो अधिकारियों को तैनात किया है।

By Bhupendra SinghEdited By: Publish:Sun, 24 Feb 2019 10:19 PM (IST) Updated:Sun, 24 Feb 2019 10:19 PM (IST)
जैश मुख्यालय पर निगरानी के लिए इमरान सरकार ने दो अधिकारी तैनात किए
जैश मुख्यालय पर निगरानी के लिए इमरान सरकार ने दो अधिकारी तैनात किए

लाहौर, प्रेट्र। पाकिस्तान सरकार ने आतंकी सरगना मसूद अजहर के मुख्यालय पर नजर रखने के लिए दो अधिकारियों को तैनात किया है। जैश ने पुलवामा हमले की जिम्मेदारी ली थी, जिसमें सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे।

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की सरकार ने दो दिन पहले बहावलपुर स्थित मदरसातुल साबिर और जामिया-ए-मस्जिद सुभानअल्लाह को अपने नियंत्रण में लेने का एलान किया था। यही आतंकी संगठन जैश ए मुहम्मद का मुख्यालय है।

पंजाब सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बहावलपुर स्थित जामिया-ए-मस्जिद सुभानअल्लाह और मदरसातुल साबिर के प्रशासनिक कार्यो की देखरेख के लिए क्रमश: जिला वक्फ प्रशासक मोहम्मद अली और क्षेत्रीय वक्फ प्रशासक गुलाम अब्बास को नियुक्त किया है।

जामिया ए मस्जिद सुभानअल्लाह बहावलपुर के औद्योगिक क्षेत्र मॉडल टाउन-बी में स्थित है। जबकि, मदरसातुल साबिर बहावलपुर-अहमद ईस्ट हाईवे पर है।

सोशल मीडिया पर जारी एक वीडियो में पाकिस्तान के सूचना मंत्री फवाद चौधरी ने कहा कि गुरुवार को हुई राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की बैठक में लिए गए फैसले और राष्ट्रीय कार्य योजना के तहत पंजाब सरकार ने मदरसातुल साबिर और जामिया ए मस्जिद सुभानअल्लाह पर प्रशासनिक नियंत्रण कर लिया है।

पंजाब सरकार के अधिकारी ने बताया कि 2002 में जैश पर पाबंदी लगने के बाद से ही खुफिया एजेंसियां मदरसा और मस्जिद की गतिविधियों पर नजर रख रही हैं।

chat bot
आपका साथी