पाकिस्तान में 10 दिनों के लॉकडाउन का एलान, बाजारों में उमड़ी भीड़ कोविड नियमों की उड़ी धज्जियां

पाक सरकार ने ईद पर आवाजाही में तेजी आने की संभावना को देखते हुए 8 मई से दस दिन का लॉकडाउन लगा दिया है। पाक में कोरोना बेकाबू है और दवाइयों वैक्सीन का अभाव है। ऐसी स्थिति में कड़ा लॉकडाउन लगाया है।

By Neel RajputEdited By: Publish:Sat, 08 May 2021 07:59 PM (IST) Updated:Sat, 08 May 2021 07:59 PM (IST)
पाकिस्तान में 10 दिनों के लॉकडाउन का एलान, बाजारों में उमड़ी भीड़ कोविड नियमों की उड़ी धज्जियां
पाक में लाकडाउन से पहले बाजारों में उमड़ी भीड़

इस्लामाबाद, एएनआइ। पाकिस्तान में कोरोना संक्रमण में तेजी के कारण दस दिन का लॉकडाउन कर दिया गया है। लॉकडाउन से पहले देशभर के बाजारों में भीड़ उमड़ पड़ी। इस दौरान बाजारों में कोरोना के नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई गईं। अधिकांश लोग मास्क ही नहीं पहने हुए थे।

पाक सरकार ने ईद पर आवाजाही में तेजी आने की संभावना को देखते हुए 8 मई से दस दिन का लॉकडाउन लगा दिया है। पाक में कोरोना बेकाबू है और दवाइयों, वैक्सीन का अभाव है। ऐसी स्थिति में कड़ा लॉकडाउन लगाया है।

इधर ऑल पाकिस्तान ट्रेडर्स एसोसिएशन ने कहा है कि देश के सभी व्यापारी अपने व्यवसाय को ईद तक खुला रखेंगे। सरकार लॉकडाउन का पालन कराना चाहती है तो उसे व्यापारियों को नुकसान की भरपाई करनी होगी। यदि ऐसा नहीं होता है तो सरकार के कोई आदेश नहीं माने जाएंगे। उन्होंने कहा कि यह लॉकडाउन लोगों को भुखमरी के कगार पर ले जाएगा।

chat bot
आपका साथी