Coronavirus in Pakistan: दो लाख 57 हजार से ज्यादा मामले, मौत का आंकड़ा 5400 के पार

पाकिस्तान में कोरोना वायरस (COVID-19) के अब तक 257914 मामले सामने आ गए हैं। कोरोना से अब तक कुल 5426 लोगों की मौत हो गई है।

By TaniskEdited By: Publish:Thu, 16 Jul 2020 12:35 PM (IST) Updated:Thu, 16 Jul 2020 12:35 PM (IST)
Coronavirus in Pakistan: दो लाख 57 हजार से ज्यादा मामले, मौत का आंकड़ा 5400 के पार
Coronavirus in Pakistan: दो लाख 57 हजार से ज्यादा मामले, मौत का आंकड़ा 5400 के पार

इस्लामाबाद, पीटीआइ/रायटर्स। पाकिस्तान में कोरोना वायरस (COVID-19) के अब तक 2,57,914 मामले सामने आ गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे के दौरान यहां कोरोना के 2,145 मामले सामने आए हैं और 40 लोगों की मौत हो गई। कोरोना से अब तक कुल 5,426 लोगों की मौत हो गई है। 73,751 एक्टिव केस है। कुल 178,737 मरीज अभी तक संक्रमण से उबर गए हैं। 

कुल सामने आए मामलों में से सिंध में 108,913, पंजाब में 88,539, खैबर-पख्तूनख्वा में 31,217, इस्लामाबाद में 14,402, बलूचिस्तान में 11,322, गुलाम कश्मीर (PoK) में 1,771 और गिलगित-बाल्टिस्तान 1,750 मामले सामने आ गए हैं। पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना के 24,262 टेस्ट किए गए। 

सिंध में सबसे ज्यादा 11,060 टेस्ट

समाचार एजेंसी पीटीआइ के अनुसार इस दौरान सिंध में सबसे ज्यादा 11,060 टेस्ट हुए हैं। इसके अलावा पंजाब में 7,493, इस्लामाबाद में 2,710, खैबर-पख्तूनख्वा में 1,875, बलूचिस्तान में 499, गुलाम कश्मीर में 494 और गिलगित-बाल्टिस्तान में 131 टेस्ट हुए। अब तक कुल 1,652,183 हो गए हैं। गुलाम कश्मीर और बलूचिस्तान में एक बी मरीज कोई भी मरीज वेंटिलेटर पर नहीं है। देश में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए 1,825 वेंटिलेटर आवंटित है। 

दुनियाभर में कोरोना वायरस के एक करोड़ 35 लाख से ज्यादा मामले

समाचार एजेंसी रायटर्स के अनुसार दुनियाभर में कोरोना वायरस के एक करोड़ 35 लाख से ज्यादा मामले सामने आ गए हैं। इनमें से पांच लाख 83 हजार लोगों की मौत हो गई है। अमेरिका इससे सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है। यहां अभी तक 35 लााख से ज्यादा मामले सामने आ गए हैं। इनमें से एक लाख 37 हजार लोगों की मौत हो गई है। वही बार्जील में कोरोना के 19 लाख 66 हजार से ज्यादा मामले सामने आ गए हैं और 75 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। दुनिया कोरोना संक्रमण का पहला पिछले साल दिसंबर में चीन के वुहान शहर में सामने आया था। 

chat bot
आपका साथी