Coronavirus in Pakistan : मरने वालों की संख्या छह हजार के पार, दो लाख 81 हजार से ज्यादा मामले

पाकिस्तान में कोरोना वायरस के अब तक दो लाख 81 हजार 136 मामले सामने आ गए हैं और 6014 लोगों की मौत हो गई है।

By TaniskEdited By: Publish:Wed, 05 Aug 2020 02:53 PM (IST) Updated:Wed, 05 Aug 2020 02:53 PM (IST)
Coronavirus in Pakistan : मरने वालों की संख्या छह हजार के पार, दो लाख 81 हजार से ज्यादा मामले
Coronavirus in Pakistan : मरने वालों की संख्या छह हजार के पार, दो लाख 81 हजार से ज्यादा मामले

इस्लामाबाद, पीटीआइ। पाकिस्तान में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस (COVID-19)के 675 नए मामले सामने आए और 15 लोगों की मौत हो गई। देश में अब तक दो लाख 81 हजार 136 मामले सामने आ गए हैं और  6,014 लोगों की मौत हो गई है। इनमें से कुल दो लाख 54 हजार 286 मरीज ठीक हो गए हैं और 872 मरीजों की  हंलत गंभीर बनी हुई है। देश के स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी। 

समाचार एजेंसी पीटीआइ के अनुसार सिंध प्रांत कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है। यहां कुल एक लाख 22 हजार 016 मामले सामने आए हैं, पंजाब में  93 हजार 571 मामले, खैबर-पख्तूनख्वा में 34 हजार 324 मामले, इस्लामाबाद 15 हजार 122 मामले, बलूचिस्तान में 11 हजार 780 मामले, गिलगित-बाल्टिस्तान में 2,218 और गुलाम कश्मीर में 2,105 मामले सामने आ गए हैं। देश में पिछले 24 घंटे के दौरान 11 हजार 915 सैंपल टेस्ट हुए हैं। कुल अब तक 20 लाख 43 हजार 870 टेस्ट हुए हैं।

दुनिया में एक करोड़ 84 लाख से ज्यादा मामले 

बता दें कि पूरे विश्व में कोरोना का कहर जारी है। संक्रमण का पहला मामला पिछले साल दिसंबर में चीन के वुहान में पहला मामला सामने आया था। इसके बाद से अब तक पूरी दुनिया में एक करोड़ 84 लाख से ज्यादा मामले सामने आ गए हैं और मरने वालों की संख्या सात के करीब पहुंच गई है। अमेरिका इससे सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है। यहां अभी तक कोरोना के 47 लाख से ज्यादा मामले सामने आ गए हैं और एक लाख 55 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। वहीं ब्राजील में 28 लाख से ज्यादा मामले सामने आ गए हैं और 95 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। इसके अलावा भारत में 19 लाख से ज्यादा मामले सामने आ गए हैं और 39 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है।    

chat bot
आपका साथी