पाकिस्तान में ट्रेन और बस की टक्कर, 19 सिख तीर्थयात्रियों की मौत, पीएम मोदी बोले- सुनकर पीड़ा हुई

पाकिस्तान के शेखपुरा में एक ट्रेन और बस की टक्कर में कम से कम 19 सिख श्रद्धालुओं के मारे जाने की खबर है। हादसा ननकाना साहब के पास रेलवे क्रॉसिंग पर हुआ है।

By Tilak RajEdited By: Publish:Fri, 03 Jul 2020 04:06 PM (IST) Updated:Fri, 03 Jul 2020 06:24 PM (IST)
पाकिस्तान में ट्रेन और बस की टक्कर, 19 सिख तीर्थयात्रियों की मौत, पीएम मोदी बोले- सुनकर पीड़ा हुई
पाकिस्तान में ट्रेन और बस की टक्कर, 19 सिख तीर्थयात्रियों की मौत, पीएम मोदी बोले- सुनकर पीड़ा हुई

इस्‍लामाबाद, एजेंसी। पाकिस्तान के शेखपुरा में एक ट्रेन और बस की टक्कर में कम से कम 19 सिख श्रद्धालु मारे गए हैं। खबरों के मुताबिक, ये दर्दनाक हादसा ननकाना साहब के पास बिना फाटक वाली क्रॉसिंग पर हुआ। बताया जा रहा है कि ये श्रद्धालु ननकाना साहब से लौट रहे थे। इस हादस में 8 लोग घायल भी बताए जा रहे हैं। घायलों को नकदीकी अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि, अभी तक कितने लोग इस हादसे में मारे गए हैं, इसकी आधिकारिक पुष्टि प्रशासन की ओर से नहीं की गई है। हादसे की वजह का भी पता नहीं चल पाई है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्‍तान में तीर्थयात्रियों की मौत पर दुख जताया है। उन्‍होंने कहा, 'पाकिस्तान में सिख तीर्थयात्रियों के दुखद निधन से पीड़ा हुई। दुख की इस घड़ी में मेरी सांत्वनाएं उनके परिवार और दोस्तों के साथ हैं। मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल तीर्थयात्री जल्द से जल्द ठीक हो जाएं

अधिकारियों ने बताया कि सिख तीर्थयात्रियों को लेकर पंजाब के ननकाना साहिब से लौट रही मिनी बस ने शाह हुसैन एक्सप्रेस को टक्कर मार दी, जो कि कराची से लाहौर में फर्रुखाबाद के करीब 60 किलोमीटर की दूरी पर स्थित थी। राहत और बचाव कार्य जारी है। पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी