पाकिस्‍तान में यात्री बस और डीजल कंटेनर में भिड़ंत 15 की मौत

एक यात्री बस की तेल और डीजल कंटेनर से टकरा जाने के कारण कम से कम पंद्रह लोगों की मौत हो गई। टक्‍कर के बाद दोनों वाहनों में अनियंत्रित होकर एक खाई में गिर गए और आग लग गई।

By Ramesh MishraEdited By: Publish:Fri, 13 Dec 2019 03:30 PM (IST) Updated:Fri, 13 Dec 2019 03:30 PM (IST)
पाकिस्‍तान में यात्री बस और डीजल कंटेनर में भिड़ंत 15 की मौत
पाकिस्‍तान में यात्री बस और डीजल कंटेनर में भिड़ंत 15 की मौत

कराची, एजेंसी । पाकिस्‍तान में शुक्रवार को बलूचिस्तान प्रांत के किला सैफुल्ला जिले में एक यात्री बस की तेल और डीजल कंटेनर से टकरा जाने के कारण कम से कम पंद्रह लोगों की मौत हो गई। टक्‍कर के बाद दोनों वाहनों में अनियंत्रित होकर एक खाई में गिर गए और आग लग गई। बलूचिस्तान के मुख्य सचिव को इस घटना की जांच करने और अगले 24 घंटों के भीतर एक रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया। 

मौके पर बचाव अधिकारियों ने पुष्टि की कि दुर्घटनास्थल से कम से कम 15 शव निकाले गए, जबकि एक यात्री गुल मुहम्मद चमत्कारिक रूप से बस से कूदकर बच गया था। एक बचाव अधिकारी ने कहा कि हताहतों की संख्या अधिक है, क्योंकि ट्रक ईरान से तेल और डीजल की तस्करी कर रहा था। अधिकारी शवों को पहचान के लिए क्वेटा के नागरिक अस्पताल में शिफ्ट करने की प्रक्रिया में हैं। डॉन अखबार के शुरुआती जांच से पता चला है कि दुर्घटना तेज गति के कारण हुई।

chat bot
आपका साथी