WHO Update Report : दुनिया में एक हफ्ते में बढ़ गए 52 लाख कोरोना रोगी, 25 से 59 वर्ष की उम्र वाले लोगों में तेजी से बढ़ रहा संक्रमण

दुनिया में कोरोना महामारी फिर गहराती जा रही है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने बताया कि गत सात दिनों के दौरान दुनियाभर में 52 लाख से ज्यादा नए कोरोना रोगी बढ़ गए। नए मामलों में लगातार आठवें सप्ताह बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

By Ramesh MishraEdited By: Publish:Tue, 20 Apr 2021 07:30 PM (IST) Updated:Wed, 21 Apr 2021 07:04 AM (IST)
WHO Update Report : दुनिया में एक हफ्ते में बढ़ गए 52 लाख कोरोना रोगी, 25 से 59 वर्ष की उम्र वाले लोगों में तेजी से बढ़ रहा संक्रमण
दुनिया में एक हफ्ते में बढ़ गए 52 लाख कोरोना रोगी। फाइल फोटो।

जेनेवा/वाशिंगटन, एजेंसियां। दुनिया में कोरोना महामारी फिर गहराती जा रही है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने बताया कि गत सात दिनों के दौरान दुनियाभर में 52 लाख से ज्यादा नए कोरोना रोगी बढ़ गए। नए मामलों में लगातार आठवें सप्ताह बढ़ोतरी दर्ज की गई है, जबकि कोरोना से मरने वालों की संख्या में लगातार पांचवें हफ्ते वृद्धि देखी जा रही है। डब्ल्यूएचओ के डाटा के अनुसार, मंगलवार सुबह संक्रमित लोगों का वैश्विक आंकड़ा 14 करोड़ 18 लाख, 13 हजार 257 दर्ज किया गया, जबकि कोरोना से मरने वालों की संख्या 30 लाख 27 हजार 353 हो गई।

कोरोना महामारी से अमेरिका सबसे ज्यादा प्रभावित

दुनिया में कोरोना महामारी से अमेरिका सबसे ज्यादा प्रभावित है। अकेले इस देश में ही पांच लाख 80 हजार से ज्यादा पीडि़तों की मौत हुई है। जबकि तीन करोड़ 20 लाख से अधिक संक्रमित पाए गए हैं। अमेरिका के बाद भारत और ब्राजील सबसे अधिक प्रभावित हैं। डब्ल्यूएचओ के प्रमुख टेड्रोस अदनोम घेबरेसस ने कहा कि कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या में लगातार पांचवें हफ्ते बढ़ोतरी दर्ज की गई है। इसके चलते मृतकों का आंकड़ा 30 लाख के पार पहुंच गया है। 25 से 59 वर्ष की उम्र वाले लोगों में संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। यह खतरे की घंटी है। यह कोरोना के नए वैरिएंट के ज्यादा संक्रामक होने का नतीजा हो सकता है। दुनियाभर में टीकाकरण में तेजी लाने की जरूरत है।

अमेरिका में 16 साल से ज्यादा उम्र वालों को लगेगी वैक्सीन

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने एलान किया कि अब 16 वर्ष से ज्यादा उम्र का हर अमेरिकी नागरिक कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए पात्र होगा। बाइडन ने सोमवार को एक ट्वीट में कहा, 'आज से 16 साल से ज्यादा उम्र वाला हर अमेरिकी टीका लगवाने के लिए योग्य होगा। यह फ्री और सुरक्षित है। इस तरीके से हम महामारी को खत्म करने जा रहे हैं।' उन्होंने हर अमेरिकी से वैक्सीन लगवाने का आग्रह किया है।

बांग्लादेश में राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन 28 अप्रैल तक के लिए बढ़ा

बांग्लादेश में कोरोना संक्रमण बढ़ने पर राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन 28 अप्रैल तक के लिए बढ़ा दिया गया है। 4,559 नए केस मिले और 91 की मौत हुई। स्वीडन  24 घंटे में 16 हजार 692 नए संक्रमित पाए गए। इससे पीडि़तों की संख्या नौ लाख के पार पहुंच गई। 13 हजार से अधिक की मौत हुई है।

chat bot
आपका साथी