Global Corona Cases: दुनिया में कोरोना संक्रमण के मामलों में आई कमी, WHO ने दिए सुधरते हालात के संकेत

विश्व स्वास्थ्य संगठन की ओर से दुनियाभर में कोरोना संक्रमण के हालात में सुधार के संकेत दिए गए हैं। संगठन ने आज बताया कि वैश्विक संक्रमण के मामलों में कमी आई है। पिछले हफ्ते 44 लाख मामले मिले जो दो महीने में सबसे बड़ी गिरावट है।

By Monika MinalEdited By: Publish:Thu, 16 Sep 2021 12:46 AM (IST) Updated:Thu, 16 Sep 2021 07:19 AM (IST)
Global Corona Cases: दुनिया में कोरोना संक्रमण के मामलों में आई कमी, WHO ने दिए सुधरते हालात के संकेत
वैश्विक कोरोना संक्रमण में कमी, WHO ने की पुष्टि

 जेनेवा, एपी।  विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organization, WHO)  ने कहा है कि पिछले सप्ताह दुनिया भर में कोरोना वायरस के करीब 40 लाख मामले दर्ज किए गए जो नए मामलों को देखते हुए दो महीने से अधिक समय में पहली बड़ी गिरावट है। WHO ने मंगलवार को जारी अपने साप्ताहिक आंकड़ों में बताया कि पिछले सप्ताह की तुलना में दुनिया के सभी क्षेत्रों में मामलों में कमी देखी गई है।

दुनिया में मौत के आंकड़ों में भी कमी

हाल के सप्ताह में कोविड-19 के 44 लाख मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं, दुनिया भर में मौतों की संख्या में भी कमी आई है और यह लगभग 62,000 दर्ज की गई। सबसे ज्यादा कमी दक्षिण पूर्वी एशिया में आई है जबकि मौतों में अफ्रीका में सात प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। सबसे ज्यादा नए मामले अमेरिका, ब्रिटेन, भारत, ईरान और तुर्की में आए तथा वायरस का बेहद संक्रामक स्वरूप 'डेल्टा' अब 180 देशों में पहुंच गया है। 

WHO ने यह भी कहा कि वयस्कों की तुलना में कोविड-19 से बच्चे एवं किशोर कम प्रभावित हैं।  संगठन ने कहा कि 24 साल से कम उम्र के लोगों की वायरस के कारण मृत्यु  करीब 0.5 फीसद है। फ्रांस में स्वास्थ्यकर्मियों का टीकाकरण अनिवार्य फ्रांस ने स्वास्थ्यकर्मियों का टीकाकरण अनिवार्य कर दिया है। अगर वे टीका नहीं लगवाते हैं तो बुधवार से काम पर नहीं जा सकेंगे। देश में करीब तीन लाख स्वास्थ्यकर्मियों  का टीकाकरण नहीं हुआ है जिससे अस्पतालों को भय है कि उनके यहां कर्मियों की कमी हो सकती है।

कंबोडिया में बच्चों को लगेंगे  टीके

कंबोडिया  छह से 11 साल की उम्र के बच्चों का कोविड रोधी टीकाकरण शुरू करेगा। प्रधानमंत्री हुन सेन ने बुधवार को कहा कि यह कदम इसलिए उठाया जा रहा है ताकि बच्चे सुरक्षित तरीके से स्कूल जाना शुरू कर सकें जो कोरोना वायरस महामारी की वजह से लंबे समय से बंद हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि वह तीन से पांच वर्ष के बच्चों का भी जल्द टीकाकरण कराने पर विचार कर रहे हैं।

chat bot
आपका साथी