जर्मनी में मर्केल के उत्तराधिकारी चयन के लिए पड़े वोट, विपक्षी पार्टियों से मिल रही कड़ी टक्कर

एंजेला मर्केल ने पांचवीं बार चुनाव लड़ने से मना कर दिया है। इस बार उनकी पार्टी क्रिश्चियन डेमोक्रेटिक यूनियन (सीडीयू) के नेता 60 वर्षीय आर्मिन लाशेट चुनाव लड़ रहे हैं। उनके खिलाफ मजबूती के साथ मध्य मार्गी वामपंथी सोशल डेमोक्रेट (एसपीडी) के प्रत्याशी ओलाफ स्कोल्ज खड़े हुए हैं।

By Dhyanendra Singh ChauhanEdited By: Publish:Sun, 26 Sep 2021 05:11 PM (IST) Updated:Sun, 26 Sep 2021 05:44 PM (IST)
जर्मनी में मर्केल के उत्तराधिकारी चयन के लिए पड़े वोट, विपक्षी पार्टियों से मिल रही कड़ी टक्कर
इस देश के 6 करोड़ 4 लाख मतदाता अपने नए नेता को चुन रहे हैं

बर्लिन, एपी। जर्मनी में 16 साल तक नेतृत्व करने वाली चांसलर एंजेला मर्केल के उत्तराधिकारी के चयन के लिए रविवार को मतदान किया गया। यहां एंजिला की पार्टी को अन्य दल कड़ी टक्कर दे रहे हैं। जर्मनी के संघीय चुनाव में वोटरों में इस बार पशोपेश की स्थिति है। जनता को लंबे समय बाद एंजेला के अलावा अब ऐसे नए नेता का चयन करना है, जो देश को दिशा देने का काम करेगा।

इस देश के 6 करोड़ 4 लाख मतदाता अपने नए नेता को चुन रहे हैं। सुबह 8 बजे वोटिंग शुरू हो गई, जो शाम 6 बजे तक चली। इन वोटरों में से करीब 40 फीसद लोग पोस्टल वोटिंग कर चुके हैं। इस बार पोस्टल वोटिंग की संख्या ज्यादा है। 2017 में यहां 28.6 फीसद पोस्टल वोट पड़े थे।

मर्केल की पार्टी से 60 वर्षीय आर्मिन लाशेट लड़ रहे हैं चुनाव

एंजेला मर्केल ने पांचवीं बार चुनाव लड़ने से मना कर दिया है। इस बार उनकी पार्टी क्रिश्चियन डेमोक्रेटिक यूनियन (सीडीयू) के नेता 60 वर्षीय आर्मिन लाशेट चुनाव लड़ रहे हैं। उनके खिलाफ मजबूती के साथ मध्य मार्गी वामपंथी सोशल डेमोक्रेट (एसपीडी) के प्रत्याशी ओलाफ स्कोल्ज खड़े हुए हैं। इस चुनाव में एक मात्र महिला प्रत्याशी ग्रीन पार्टी से एनालेना बेयरबाक हैं।

महिलाओं के लिए प्रेरण का रूप में उभरीं मर्केल

बता दें कि जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल 16 साल सत्ता में रहने के बाद एक नारीवादी प्रतीक बन गई हैं। भले ही दुनिया की सबसे शक्तिशाली महिला ने पद छोड़ने की तैयारी कर ली है। लेकिन देर से ही सही उन्होंने नारीवादी लेबल को स्वीकार कर लिया है। साथ ही माना कि लैंगिक समानता अभी भी बहुत दूर है। जर्मन में वो कई महिलाओं के लिए प्रेरणा के रूप में उभरी हैं।

यह भी पढ़ें: Cyclone Gulab: चक्रवात तूफान के आज शाम तक आंध्र और ओडिशा पहुंचने की है संभावना, पीएम मोदी ने ली स्थिति की जानकारी

chat bot
आपका साथी