जलवायु परिवर्तन पर अमेरिका का सहयोग करेगा चीन, बाइडन और शी चिनफिंग में वर्चुअल मीटिंग

अमेरिका और चीन जलवायु परिवर्तन पर सहयोग के लिए तैयार हो गए हैं। ये दोनों ही देश विश्व में सबसे ज्यादा कार्बन उत्सर्जन वाले देश हैं। इस संबंध में अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन और चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग में वर्चुअल मीटिंग भी हुई थी।

By Manish PandeyEdited By: Publish:Sun, 18 Apr 2021 03:10 PM (IST) Updated:Sun, 18 Apr 2021 03:10 PM (IST)
जलवायु परिवर्तन पर अमेरिका का सहयोग करेगा चीन, बाइडन और शी चिनफिंग में वर्चुअल मीटिंग
अमेरिका के जलवायु परिवर्तन के विशेष दूत जॉन कैरी और चीन के समकक्ष के बीच वार्ता हो चुकी है।

सियोल, एपी। विश्व की दो सबसे बड़ी शक्तियां अमेरिका और चीन जलवायु परिवर्तन पर सहयोग के लिए तैयार हो गए हैं। ये दोनों ही देश विश्व में सबसे ज्यादा कार्बन उत्सर्जन वाले देश हैं। इस संबंध में अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन और चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग में वर्चुअल मीटिंग भी हुई थी।

जलवायु परिवर्तन को लेकर होने वाले समझौते के मसौदे पर पिछले सप्ताह शंघाई में अमेरिका के जलवायु परिवर्तन के विशेष दूत जॉन कैरी और चीन के समकक्ष के बीच वार्ता हो चुकी है। दोनों ही देश तैयार हैं कि वे जलवायु परिवर्तन के मुद्दे पर एक दूसरे का सहयोग करेंगे और अन्य देशों को भी इसमें शामिल करेंगे।

जलवायु परिवर्तन के अलावा अमेरिका की चीन के साथ कई मुद्दों पर अभी सहमति बनना आवश्यक है। इसमें मानवाधिकार, व्यापार, ताइवान और दक्षिण चीन सागर के मसले हैं। जलवायु परिवर्तन के विशेष दूत जॉन कैरी ने बताया कि चीन के अधिकारियों से कार्बन उत्सर्जन को कम करने व ऊर्जा के दूसरे स्त्रोतों पर काम करने पर बातचीत हुई है।

chat bot
आपका साथी