माली में आतंकी हमले में 10 यूएन शांतिरक्षकों की मौत

अशांत माली में सक्रिय आतंकी समूहों पर कार्रवाई के लिए वर्ष 2013 में यूएन शांति रक्षा मिशन के तहत 15 हजार शांतिरक्षक यहां तैनात किए गए थे।

By Ravindra Pratap SingEdited By: Publish:Mon, 21 Jan 2019 08:35 PM (IST) Updated:Mon, 21 Jan 2019 08:35 PM (IST)
माली में आतंकी हमले में 10 यूएन शांतिरक्षकों की मौत
माली में आतंकी हमले में 10 यूएन शांतिरक्षकों की मौत
बमाको, आइएएनएस। पश्चिम अफ्रीकी देश माली में एक आतंकी हमले में संयुक्त राष्ट्र (यूएन) के 10 शांतिरक्षकों की मौत हो गई। यह हमला रविवार को एगहोल्क स्थित यूएन शिविर पर किया गया। हमले में 25 शांतिरक्षक घायल भी हुए हैं। सभी शांतिरक्षक चाड के थे।

अलकायदा समर्थित नुसरत अल-इस्लाम वल मुसलमीन नामक आतंकी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। संगठन का कहना है कि यह हमला चाड के राष्ट्रपति इदरीस डेबी द्वारा इजरायल से राजनयिक संबंध सुधारने के प्रयास के विरोध में किया गया।

अशांत माली में सक्रिय आतंकी समूहों पर कार्रवाई के लिए वर्ष 2013 में यूएन शांति रक्षा मिशन के तहत 15 हजार शांतिरक्षक यहां तैनात किए गए थे। 2012 में आतंकियों ने देश के कई हिस्सों पर नियंत्रण कर लिया था। 2013 में फ्रांस के नेतृत्व में शुरू किए गए सैन्य अभियान में कई जगहों से आतंकियों को खदेड़ दिया गया। लेकिन अब भी देश के कुछ हिस्से सरकार के नियंत्रण से बाहर हैं।

chat bot
आपका साथी