यूके अफगानिस्तान से अपने नागरिकों को निकालने का काम पूरा करेगा

ब्रिटेन अफगानिस्तान से नागरिकों को निकालने के अपने कार्यक्रम का समापन शनिवार को करेगा। ब्रिटेन के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ ने कहा कि 31 अगस्त को बाहर निकलने के समय सीमा से पहले केवल सैनिकों को बाहर भेजा जाएगा।

By Ashisha SinghEdited By: Publish:Sat, 28 Aug 2021 04:03 PM (IST) Updated:Sat, 28 Aug 2021 04:03 PM (IST)
यूके अफगानिस्तान से अपने नागरिकों को निकालने का काम पूरा करेगा
यूके अफगानिस्तान से अपने नागरिकों को निकालने का काम पूरा करेगा

लंदन, पीटीआइ। ब्रिटेन अफगानिस्तान से नागरिकों को निकालने के अपने कार्यक्रम का समापन शनिवार को करेगा। ब्रिटेन के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ ने कहा कि 31 अगस्त को बाहर निकलने के समय सीमा से पहले केवल सैनिकों को बाहर भेजा जाएगा। जनरल सर निक कार्टर ने शनिवार को मीडिया साक्षात्कार के दौरान कहा कि स्थानीय इस्लामिक स्टेट खुरासान (आईएसआईएस-के) आतंकवादी समूह द्वारा उत्पन्न खतरे के बीच देश को आगे की चुनौती पर 'अपनी सांस रोककर' रहना चाहिए, जो इस सप्ताह आत्मघाती बम विस्फोटों के पीछे रहा है। कार्टर ने कहा कि ब्रिटेन 'अभी तक जंगल से बाहर नहीं है' क्योंकि तालिबान के अधिग्रहण के बाद ब्रिटेन के निकासी प्रयास बंद हो गए हैं।

उन्होंने 'स्काई न्यूज' से बातचीत में कहा, 'सादा तथ्य यह है कि हमारे दिमाग में हमेशा यह रहा है। जमीन पर सैनिकों के लिए, उन्हें लगातार सतर्क रहना होगा और लगातार यह सोचना होगा कि वे खतरे का जवाब कैसे दे सकते हैं।' उन्होंने कहा कि 'हम सभी को अपनी सांस रोककर रखना चाहिए और आखिरी हवाई जहाज के बारे में सोचना चाहिए और उन लोगों के लिए यह कितनी चुनौती होगी जो उनके प्रस्थान को प्रभावित करने की कोशिश कर रहे हैं,'

जनरल कार्टर ने बीबीसी को बताया, 'हम निकासी के अंत तक पहुंच रहे हैं, जो आज के दौरान होगा, और फिर निश्चित रूप से हमारे सैनिकों को शेष विमानों पर बाहर निकालना आवश्यक होगा।'

उन्होंने कहा कि 'इन परिस्थितियों में जितना हो सकता था उतने चले गए हैं ... लेकिन हम सभी को बाहर नहीं ला पाए हैं और यह दिल दहला देने वाला है और कुछ बहुत ही चुनौतीपूर्ण निर्णय हुए हैं जिन्हें जमीन पर करना पड़ा है,'

जनरल ने माना कि हकीकत यह है कि हर कोई बाहर नहीं निकल पाएगा। कार्टर ने भावुक होकर कहा, 'ऐसा कोई दिन नहीं गुजरता जब मेरी आंखों में आंसू न हों।'

उन्होंने कहा, 'ऐसा नहीं है कि हमने उम्मीद की थी कि यह खत्म हो जाएगा, यह बिल्कुल सही है। मुझे लगता है कि हमने जितना हो सके उतने लोगों को निकालने के लिए एक असाधारण काम किया है, लेकिन मुझे डर है कि यह बिल्कुल दिल तोड़ने वाला है, हम सभी को आउट नहीं कर सकते हैं,'

शुक्रवार को रक्षा मंत्रालय (MoD) ने कहा कि ब्रिटेन ने 13 अगस्त से अब तक काबुल से 14,543 लोगों को निकाला है। इसमें ब्रिटिश नागरिकों के साथ-साथ लगभग 8,000 अफगानी भी शामिल हैं, जो यूके सरकार और अन्य कमजोर व्यक्तियों के लिए काम करने वालों के लिए यूके की पुनर्वास योजना के अंतर्गत योग्य हैं।

हालांकि, सरकार ने कहा है कि 800 से 1,100 योग्य अफगानों और 100 से 150 ब्रितानियों को निकाला नहीं गया है, वरिष्ठ कैबिनेट मंत्रियों ने संसद के साथी सदस्यों को जारी प्रयासों के बारे में आश्वस्त करने के प्रयास में एक संयुक्त पत्र जारी किया है।

ब्रिटेन के रक्षा सचिव बेन वालेस ने गृह सचिव प्रीति पटेल और विदेश सचिव डॉमिनिक रैब पत्र में लिखा, 'आइए हम आपको आश्वस्त करते हैं कि हम अफगानिस्तान छोड़ने की इच्छा रखने वालों के सुरक्षित मार्ग को सुरक्षित करने और तालिबान को जवाबदेह ठहराने के लिए अपने निपटान में हर लीवर का उपयोग करना जारी रखेंगे'  

chat bot
आपका साथी