आस्ट्रेलिया में इंटरनेट मीडिया को ट्रोल करने वालों की बतानी होगी पहचान, सरकार लाने जा रही नया कानून

रविवार को प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार कंपनी को शिकायत सेल का गठन करना होगा और अगर कोई यूजर आनलाइन अपमानित किए जाने की शिकायत करता है तो उसका समुचित निवारण करना होगा। अगर शिकायतकर्ता कार्रवाई से संतुष्ट नहीं होता है तो वह अदालत में मुकदमा दाखिल कर सकता है।

By Dhyanendra Singh ChauhanEdited By: Publish:Mon, 29 Nov 2021 04:49 PM (IST) Updated:Mon, 29 Nov 2021 04:49 PM (IST)
आस्ट्रेलिया में इंटरनेट मीडिया को ट्रोल करने वालों की बतानी होगी पहचान, सरकार लाने जा रही नया कानून
फेसबुक व ट्विटर जैसी कंपनियां होंगी दायरे में

सिडनी, आइएएनएस। आस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री स्काट मारिसन ने ट्रोल विरोधी कानून की पहल की है, जिसके प्रभाव में आने पर फेसबुक व ट्विटर जैसे इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म को गुमनाम यूजर की पहचान बतानी होगी।एबीसी न्यूज के अनुसार, देश में नया कानून लागू होने के बाद इंटरनेट मीडिया कंपनियों को अपने सभी यूजर का विस्तृत ब्योरा जुटाना होगा। मानहानि से जुड़े मुकदमों की सुनवाई के दौरान अदालत इंटरनेट मीडिया कंपनियों को यूजर का ब्योरा देने के लिए विवश कर सकती है।

रविवार को प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, 'कंपनी को शिकायत सेल का गठन करना होगा और अगर कोई यूजर आनलाइन अपमानित किए जाने की शिकायत करता है तो उसका समुचित निवारण करना होगा। अगर शिकायतकर्ता कार्रवाई से संतुष्ट नहीं होता है तो वह अदालत में मुकदमा दाखिल कर सकता है। कार्यवाही के दौरान कंपनियों को यूजर का ब्योरा पेश करना होगा।'

आनलाइन की आभासी दुनिया में जंगलराज नहीं होना चाहिए: आस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री

रिपोर्ट में बताया गया है कि विधेयक के प्रारूप को इसी हफ्ते सार्वजनिक किया जा सकता है, जबकि विधेयक को अगले साल की शुरुआत में संसद में पेश किया जा सकता है। मारिसन के हवाले से रिपोर्ट में कहा गया है, 'असली दुनिया में जो नियम प्रभावी हैं, उन्हें डिजिटल व आनलाइन प्लेटफार्म पर भी लागू होना चाहिए। आनलाइन की आभासी दुनिया में जंगलराज नहीं होना चाहिए, जहां कोई भी किसी को ट्रोल करते हुए अपमानित करे और आघात पहुंचाए।'

मारिसन ने कहा, 'हम परीक्षण के ऐसे मामलों को तलाशेंगे जो कानून को मजबूत कर सकें। जो कंपनियां कानून को हल्के में लेंगी, उन्हें अदालती कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा।' इस मुद्दे पर फेसबुक व ट्विटर ने फिलहाल कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। गौरतलब है कि आस्ट्रेलिया ही नहीं बाकी अन्य देश भी इंटरनेट मीडियो में ट्रोलर से परेशान हैं।

यह भी पढ़ें: Weather Updates: पश्चिमी विक्षोभ के चलते दिल्ली-यूपी समेत कई राज्यों में बारिश और पहाड़ों में बर्फबारी का अलर्ट

chat bot
आपका साथी