पाकिस्‍तान में एक बड़ी अातंकवादी घटना टली, सुरक्षा बलों ने 42-किलो आईईडी डिफ्यूज किया

सुरक्षा बलों का अनुमान है कि आतंकी कोई बड़ी घटना को अंजाम देने के फ‍िराक में थे। लेकिन ऐन वक्‍त पर सुरक्षा बलों ने विस्‍फोट को डिफ्यूज कर दिया।

By Ramesh MishraEdited By: Publish:Thu, 12 Dec 2019 11:51 AM (IST) Updated:Thu, 12 Dec 2019 11:51 AM (IST)
पाकिस्‍तान में एक बड़ी अातंकवादी घटना टली, सुरक्षा बलों ने 42-किलो आईईडी डिफ्यूज किया
पाकिस्‍तान में एक बड़ी अातंकवादी घटना टली, सुरक्षा बलों ने 42-किलो आईईडी डिफ्यूज किया

पेशावर, एजेंसी। सुरक्षा बलों की सतर्कता के कारण पाकिस्‍तान में एक बड़ी अातंकवादी घटना टल गई। यहां के उत्‍तर पश्चिमी हिस्‍से में एक पुल के नीचे 42किलों विस्‍फोटक को सुरक्षा बलों ने डिफ्यूज कर दिया। सुरक्षा बलों का अनुमान है कि आतंकी कोई बड़ी घटना को अंजाम देने के फ‍िराक में थे। लेकिन ऐन वक्‍त पर सुरक्षा बलों ने विस्‍फोट को डिफ्यूज कर दिया। इस विस्‍फोट से पाकिस्‍तान दहल सकता था। इससे जानमाल की बड़ी हानि हो सकती थी।

बता दें कि स्‍वात जिले के मलकंद क्षेत्र में पुलिस विंग की काउंटर टेररिज्म डिपार्टमेंट (CTD) ने एक पुल के नीचे लगाए गए IED को बरामद किया। इसके बाद आनन-फानन में बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया, जिसने बिना विलंब किए आईईडी को डिफ्यूज कर दिया।

chat bot
आपका साथी