पाकिस्तान में अमेरिका से बात नहीं करेगा तालिबान, जानें क्‍यों किया इन्‍कार

अफगान तालिबान ने पाकिस्तान में अमेरिका के साथ बातचीत करने से इन्कार कर दिया है।

By Arun Kumar SinghEdited By: Publish:Sat, 19 Jan 2019 08:39 PM (IST) Updated:Sat, 19 Jan 2019 08:39 PM (IST)
पाकिस्तान में अमेरिका से बात नहीं करेगा तालिबान, जानें क्‍यों किया इन्‍कार
पाकिस्तान में अमेरिका से बात नहीं करेगा तालिबान, जानें क्‍यों किया इन्‍कार

पेशावर, रायटर। अफगान तालिबान ने पाकिस्तान में अमेरिका के साथ बातचीत करने से इन्कार कर दिया है। तालिबान का यह बयान पाकिस्तानी मीडिया में चल रही उन खबरों के बाद आया कि यह आतंकी संगठन अमेरिका के विशेष दूत जालमे खलीलजाद के साथ दोबारा बातचीत करने की तैयारी कर रहा है।

पाकिस्तानी मीडिया में खबर आई थी कि प्रधानमंत्री इमरान खान और दूसरे शीर्ष अधिकारियों से खलीलजाद की शुक्रवार को मुलाकात हुई। इस्लामाबाद में तालिबान से वार्ता की संभावना है। इस खबर पर तालिबान के वरिष्ठ प्रवक्ता ने कहा, 'पाकिस्तान समेत कई क्षेत्रीय देशों ने हमसे संपर्क किया। वे चाहते थे कि हम इस्लामाबाद में अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात करें। इसमें अफगान सरकार को भी शामिल करने का प्रयास किया गया, लेकिन इस सुझाव को ठुकरा दिया गया है।'

उल्लेखनीय है कि अफगानिस्तान में 17 साल से जारी संघर्ष को समाप्त करने के प्रयास में अमेरिका तालिबान को शांति वार्ता के टेबल पर लाने के प्रयास में जुटा है। इस कोशिश में गत दिसंबर में संयुक्त अरब अमीरात के अबूधाबी शहर में अमेरिकी दूत और तालिबान के प्रतिनिधियों के बीच वार्ता हुई थी। लेकिन अफगान सरकार को वार्ता की प्रक्रिया में शामिल करने की मांग का तालिबान विरोध कर रहा है। तब से कई बार यह वार्ता रद हो चुकी है।

chat bot
आपका साथी