अफगान सैन्य अड्डे पर तालिबान का हमला, 100 से ज्यादा सुरक्षाकर्मियों की मौत

रक्षा मंत्रालय के अधिकारी ने बताया कि बरदक प्रांत की राजधानी मैदान शार में सैन्य अड्डे पर हुए हमले में 126 लोगों के मारे जाने की सूचना है।

By Arun Kumar SinghEdited By: Publish:Tue, 22 Jan 2019 12:30 AM (IST) Updated:Tue, 22 Jan 2019 03:20 AM (IST)
अफगान सैन्य अड्डे पर तालिबान का हमला, 100 से ज्यादा सुरक्षाकर्मियों की मौत
अफगान सैन्य अड्डे पर तालिबान का हमला, 100 से ज्यादा सुरक्षाकर्मियों की मौत

काबुल, एजेंसीमध्य अफगानिस्तान के एक सैन्य परिसर में सोमवार को तालिबान के भीषण हमले में 100 से ज्यादा सुरक्षाकर्मी मारे गए हैं। रक्षा मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। तालिबान ने हमले की जिम्मेदारी ली है और 190 लोगों को मारने का दावा किया है। रक्षा मंत्रालय के अधिकारी ने यहां बताया कि बरदक प्रांत की राजधानी मैदान शार में सैन्य अड्डे पर हुए हमले में 126 लोगों के मारे जाने की सूचना है।

अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय सुरक्षा निदेशालय (एनडीएस) के प्रशिक्षण अड्डे के प्रवेश द्वार पर पहले आतंकियों ने विस्फोटकों से भरे एक वाहन से शक्तिशाली विस्फोट कराया। उसके बाद दो बंदूकधारियों ने परिसर में घुसकर अंधाधुंध फायरिंग कर कई सुरक्षाकर्मियों को मार गिराया। बाद में सुरक्षा बलों ने दोनों को मार गिराया। आतंकी संगठन तालिबान के प्रवक्ता जबिउल्ला मुजाहिद ने कहा कि सैन्य परिसर पर उसके हमले में 190 लोग मारे गए हैं।

राष्ट्रपति अशरफ गनी के दफ्तर की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि देश के दुश्मनों ने एनडीएस के जवानों के खिलाफ हमला किया है। मैदान वरदक के प्रांतीय परिषद के सदस्य शरीफ होटक ने बताया कि उन्होंने अस्पताल में 35 जवानों के शव देखे। उन्होंने बताया कि कई शवों को काबुल ले जाया गया है। बड़ी संख्या में घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

होटक ने यह भी कहा कि सरकार मरने वालों की संख्या छिपा रही है, क्योंकि इससे सुरक्षा बलों के मनोबल पर बुरा असर पड़ेगा। आंतरिक मंत्रालय के एक अधिकारी ने भी कहा कि उसे मृतकों की सही संख्या सार्वजनिक नहीं करने के लिए कहा गया है।

वहीं, यहां एनडीएस के एक अधिकारी ने बताया कि हमले में कम से कम 50 लोग मारे गए हैं या घायल हुए हैं। जबकि, प्रांतीय सरकार के प्रवक्ता अब्दुर्रहमान ने कहा कि हमले में 12 लोग मारे गए हैं और 12 लोग घायल हुए हैं।

chat bot
आपका साथी