चुनाव लड़ने के लिए नया गठबंधन बनाएंगे श्रीलंका के प्रधानमंत्री विक्रमसिंघे

सत्ता की लड़ाई में रानिल विक्रमसिंघे के हाथों मिली करार हार को श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपाल सिरिसेन भुला नहीं पा रहे हैं।

By Bhupendra SinghEdited By: Publish:Tue, 18 Dec 2018 12:21 AM (IST) Updated:Tue, 18 Dec 2018 12:21 AM (IST)
चुनाव लड़ने के लिए नया गठबंधन बनाएंगे श्रीलंका के प्रधानमंत्री विक्रमसिंघे
चुनाव लड़ने के लिए नया गठबंधन बनाएंगे श्रीलंका के प्रधानमंत्री विक्रमसिंघे

कोलंबो, प्रेट्र। श्रीलंका के प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने कहा है कि वह चुनाव लड़ने के लिए नेशनल डेमोक्रेटिक फ्रंट (एनडीएफ) के नाम से नया गठबंधन बनाएंगे। दोबारा प्रधानमंत्री बनने के बाद अपनी यूनाइडेट नेशनल पार्टी (यूएनपी) की पहली रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि चुनाव कराने के लिए संसद दो तिहाई बहुमत से मतदान कर सकती है।

विक्रमसिंघे ने कहा कि संवैधानिक रूप से कराए जाने वाले चुनाव का सामना करने के लिए वह तैयार हैं। उन्होंने यह भी कहा कि राष्ट्रपति के अधिकार वाली शासन व्यवस्था का राजनीतिक विकल्प तलाशना उनके एजेंडे में शामिल है।

इस बीच, सत्ता की लड़ाई में रानिल विक्रमसिंघे के हाथों मिली करार हार को श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपाल सिरिसेन भुला नहीं पा रहे हैं। अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सिरिसेन ने कहा कि वह विक्रमसिंघे को पसंद नहीं करते, भले ही उन्हें दोबारा प्रधानमंत्री बनाना पड़ा हो। उन्होंने कहा कि विक्रमसिंघे ने प्रधानमंत्री पद का दुरुपयोग किया था, जिसके चलते उन्हें उनको बर्खास्त करना पड़ा था।

chat bot
आपका साथी