श्रीलंका में भारी बारिश ने मचाई तबाही, 14 लोगों की मौत; एक लाख से अधिक परिवार प्रभावित

श्रीलंका के मौसम विभाग ने गुरुवार को कहा कि 19 जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया था। इन जिलों में 100 मिमी से अधिक की भारी बारिश होने की उम्मीद थी। श्रीलंका में बारिश के कारण 14 लोगों की मौत हो गई है।

By Neel RajputEdited By: Publish:Fri, 26 Nov 2021 12:31 PM (IST) Updated:Fri, 26 Nov 2021 12:31 PM (IST)
श्रीलंका में भारी बारिश ने मचाई तबाही, 14 लोगों की मौत; एक लाख से अधिक परिवार प्रभावित
श्रीलंका के मौसम विभाग ने गुरुवार को कहा कि एक 19 जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया था

कोलंबो, आइएएनएस। श्रीलंका में पिछले सप्ताह से तेज हवाओं के साथ भारी बारिश जारी है, जिसमें 14 लोगों की मौत और एक व्यक्ति के लापता होने की सूचना है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने बताया कि आपदा प्रबंधन केंद्र (डीएमसी) के अनुसार नौ जिलों में खराब मौसम के कारण एक लाख से ज्यादा परिवार प्रभावित हुए हैं, जबकि 114 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है।

सरकारी आंकड़ों में यह भी कहा गया है कि बारिश से संबंधित घटनाओं में 22 लोग घायल हुए हैं। श्रीलंका के मौसम विभाग ने गुरुवार को कहा कि 19 जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया था। इन जिलों में 100 मिमी से अधिक की भारी बारिश होने की उम्मीद थी। 

मौसम विभाग ने कहा कि श्रीलंका के दक्षिण-पूर्व और उससे सटे दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में प्रचलित निम्न-स्तर के वायुमंडलीय विक्षोभ के कारण रेड अलर्ट जारी किया गया था, जो कम दबाव के विक्षोभ में विकसित हुआ और वर्तमान में देश के पूर्व में स्थित था। अगले 24 घंटे के दौरान मौसम की स्थिति खराब होने की उम्मीद है, लेकिन कम वायुमंडलीय विक्षोभ के उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने की संभावना है।

बता दें कि नवंबर की शुरूआत में भारी बारिश के कारण श्रीलंका में कम से 26 लोगों की मौत हुई थी, जबकि इस दौरान 2,30,000 लोग प्रभावित हुए थे। श्रीलंका में अक्टूबर और नवंबर में सामान्य तौर पर उत्तर पूर्वी मानसून सक्रिय होता है, लेकिन इस साल देश के कई हिस्सों में सामान्य से अधिक बारिश दर्ज की गई है। आपदा प्रबंधन केंद्र ने बताया था कि अबतक लगातार बारिश से 26 लोगों की मौत हुई है और करीब 2,30,000 लोग प्रभावित हुए हैं। वहीं, छह लोगों की मौत आकाशीय बिजली की चपेट में आने से हुई है।

यह भी पढ़ें- देश के इन राज्यों में भारी बारिश से हालात खराब, पुडुचेरी में स्कूल-कालेज भी बंद; प्रशासन अलर्ट

chat bot
आपका साथी