स्पेन में सोशलिस्ट और वामपंथी दल मिलकर बनाएंगे सरकार

350 सदस्यीय संसद के लिए हाल में हुए चुनाव में किसी भी दल को बहुमत नहीं मिला है।

By Nitin AroraEdited By: Publish:Wed, 13 Nov 2019 07:56 AM (IST) Updated:Wed, 13 Nov 2019 07:59 AM (IST)
स्पेन में सोशलिस्ट और वामपंथी दल मिलकर बनाएंगे सरकार
स्पेन में सोशलिस्ट और वामपंथी दल मिलकर बनाएंगे सरकार

मैड्रिड, एएफपी। स्पेन में सोशलिस्ट और कट्टरपंथी वामपंथी पोडेमोस पार्टी के बीच गठबंधन सरकार बनाने पर सहमति बनती नजर आ रही है। स्पेन के आधुनिक इतिहास में यह पहली बार होगा कि समाजवादी और वामपंथी विचारधारा वाली पार्टियां साथ मिलकर सरकार बनाएंगी।

350 सदस्यीय संसद के लिए हाल में हुए चुनाव में किसी भी दल को बहुमत नहीं मिला है। चार में चौथी बार चुनाव कराए गए थे। प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज की पार्टी सबसे बड़े दल के रूप में उभरी है, लेकिन बहुमत से दूर है।

दो दलों द्वारा गठित सरकार को अन्य दलों के साथ मिलकर निवेश का वोट पारित करना पड़ेगा, क्योंकि दोनों दलों के पास बहुमत के 176 के आंकड़े से कुछ कम सीटें हैं।

अप्रैल में कराए गए चुनाव में भी सोशलिस्ट पार्टी को जीत तो मिली थी, लेकिन बहुमत के आंकड़े से पार्टी दूर रह गई थी। इसके बाद गत रविवार को एक बार फिर चुनाव कराया गया था।

संभावित नए गठबंधन के बारे में घोषणा करते हुए प्रधानमंत्री सांचेज ने कहा कि इसका मकसद महीनों से जारी राजनीतिक गतिरोध को दूर करना है।

chat bot
आपका साथी