शेख हसीना ने बताई दक्षिण एशिया के पड़ोसियों के बीच बेहतर सहयोग की जरूरत

भारतीय उच्चायुक्त ने उन्हें उनके जन्मदिन के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से फूलों का गुलदस्ता भेंट किया गया। उन्हें पीएम मोदी की ओर से एक बधाई पत्र भी सौंपा गया। उन्हें उनके पिता शेख मुजीबुर्र रहमान के भारत दौरे का दुर्लभ फुटेज भी सौंपा गया।

By Arun Kumar SinghEdited By: Publish:Mon, 28 Sep 2020 06:15 AM (IST) Updated:Mon, 28 Sep 2020 06:15 AM (IST)
शेख हसीना ने बताई दक्षिण एशिया के पड़ोसियों के बीच बेहतर सहयोग की जरूरत
बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना की फाइल फोटो।

ढाका, प्रेट्र। बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने वापस लौट रहे भारतीय उच्चायुक्त से मुलाकात के दौरान कहा कि दक्षिण एशिया के पड़ोसियों के बीच उनके अपने लोगों के हित में बेहतर रिश्ते होने चाहिए। ढाका में भारतीय उच्चायुक्त रिवा गांगुली दास से रविवार को शेख हसीना ने कहा कि हम हमेशा बेहतर सहयोग के बारे में सोचते हैं।

हसीना के प्रेस सचिव अहसानुल करीम ने हसीना के हवाले से बताया कि पड़ोसी देशों को पहले अपने लोगों के लिए विकास करने की जरूरत है। अपने आधिकारिक निवास पर मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री हसीना ने कहा कि उनकी विदेश नीति सबसे दोस्ती और किसी से भी नहीं दुश्मनी की है। भारतीय उच्चायुक्त ने उन्हें उनके जन्मदिन के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से फूलों का गुलदस्ता भेंट किया गया। इस अवसर पर उन्हें पीएम मोदी की ओर से एक बधाई पत्र भी सौंपा गया। इस मौके पर उन्हें उनके पिता शेख मुजीबुर्र रहमान के भारत दौरे का दुर्लभ फुटेज भी सौंपा गया है। 

ज्ञात रहे कि पिछले एक वर्ष से सीएए और एनआरसी को लेकर भारत के साथ रिश्तों में तल्खी दिखा रहे बांग्लादेश का मिजाज बदल रहा है। पिछले महीने ढाका के दौरे पर गए भारतीय विदेश सचिव हर्ष श्रृंगला के साथ मुलाकात में ना तो पीएम शेख हसीना ने और ना ही वहां के विदेश सचिव मसूद बिन मोमेन के साथ हुई मुलाकात में उक्त मुद्दे को उठाया गया। पीएम हसीना ने जिस तरह से कोविड के बावजूद जिस तरह से बहुत ही कम समय की नोटिस पर भारतीय प्रतिनिधियों से मिलने को तैयार हुईं, उसे भी नई दिल्ली सकारात्मक तौर पर ले रहा है।

बांग्लादेश की चीन से बढ़ती नजदीकियों को लेकर भारत सतर्क

ढाका के इस संकेत के बावजूद भारत उसकी चीन से बढ़ती नजदीकियों को लेकर सतर्क है और ऐसा कोई भी कदम फिलहाल उठाने से परहेज किया जाएगा, जो हसीना सरकार के लिए घरेलू राजनीति में दिक्कतें पैदा करें। ऐसे में न सिर्फ बांग्लादेश के लिए भारत की मदद की रफ्तार को तेज किया जा रहा है बल्कि उसकी जो भी दूसरी चिंताएं हैं उनका समाधान भी निकाला जा रहा है।

अगले वर्ष पूरी कर ली जाएंगी भारत की मदद से चल रही पांच बड़ी परियोजनाएं

पिछले दिनों विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने कहा कि भारत की मदद से बांग्लादेश में चलाई जा रही है कई परियोजनाओं में से रामपाल मैत्री पावर प्लांट व भारत-बांग्लादेश फ्रेंडशिप पाइपलाइन के अलावा तीन अहम रेल कनेक्टिविटी परियोनजाओं आखुरा-अगरत्तला, चिलाहाटी-हल्दीबारी और खुलना-मांगला रेल लाइनों का काम अगले वर्ष पूरा हो जाएगा। भारत ने बांग्लादेश से प्रस्ताव किया है कि इन परियोजनाओं को तेजी से पूरा करने के लिए एक संयुक्त मॉनिटरिंग व्यवस्था की जाए।

chat bot
आपका साथी