Paris Peace Forum: एस जयशंकर बोले, साइबर आतंकवाद के खिलाफ गोल्बल एक्शन है जरूरी

विदेश मंंत्री एस जयशंकर ने कहा कि भारत आतंकियों और कट्टरपंथियों के ऑनलाइन दुष्प्रचार और हमले के दमन का आह्वान करता है।

By Dhyanendra SinghEdited By: Publish:Tue, 12 Nov 2019 11:42 PM (IST) Updated:Tue, 12 Nov 2019 11:44 PM (IST)
Paris Peace Forum: एस जयशंकर बोले, साइबर आतंकवाद के खिलाफ गोल्बल एक्शन है जरूरी
Paris Peace Forum: एस जयशंकर बोले, साइबर आतंकवाद के खिलाफ गोल्बल एक्शन है जरूरी

पेरिस, प्रेट्र। भारत ने सभी देशों से द्विपक्षीय या बहुपक्षीय स्तर पर साइबर आतंकवाद से बचाव के लिए पूरे तालमेल के साथ कार्रवाई करने का आह्वान किया है।

विदेश मंत्री एस.जयशंकर ने मंगलवार को 'पेरिस पीस फोरम' में साइबर क्षेत्र के सुशासन पर कहा कि मूलभूत ढांचों, देशों पर साइबर हमले समेत विशिष्ट साइबर खतरों को लेकर त्वरित कार्रवाई और राहत देने के लिए व्यवस्थाएं करनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि भारत आतंकियों और कट्टरपंथियों के ऑनलाइन दुष्प्रचार और हमले के दमन का आह्वान करता है। साथ ही समान विचारधारा वाले देशों को समूचे डिजिटल स्पेस को सुरक्षित बनाना सुनिश्चित करना चाहता है, ताकि हमारे समाज और अर्थव्यवस्थाएं बिना किसी खतरे के आगे बढ़ सकें।

इंटरनेट को सुरक्षित करने के लिए ऑनलाइन आतंकवाद व कट्टरपंथियों से निपटने के लिए भारत ने फ्रांस, न्यूजीलैंड, कनाडा समेत कई देशों के साथ एक मुहिम शुरू की है। इस मुहिम को 'क्राइस्टचर्च कॉल टु एक्शन' का नाम दिया है।

इस मुहिम को न्यूजीलैंड के शहर में मस्जिदों में 51 लोगों के मारे जाने की घटना पर समर्पित किया गया है। उन्होंने कहा कि साइबर स्पेस और डिजिटल टेक्नोलॉजी आज की अर्थव्यवस्था, सामाजिक, राजनीतिक, औद्योगिक, यहां तक कि व्यवहार संबंधी बदलावों में अहम भूमिका निभाती हैं।

chat bot
आपका साथी