फिलीपींस में कोरोना संक्रमण के 6,352 नए मामले दर्ज, 1.12 लाख के पार पहुंची संक्रमितों की कुल संख्या

स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक यहां एक दिन में 6352 मामले सामने आए हैं।

By Neel RajputEdited By: Publish:Tue, 04 Aug 2020 04:36 PM (IST) Updated:Tue, 04 Aug 2020 04:36 PM (IST)
फिलीपींस में कोरोना संक्रमण के 6,352 नए मामले दर्ज, 1.12 लाख के पार पहुंची संक्रमितों की कुल संख्या
फिलीपींस में कोरोना संक्रमण के 6,352 नए मामले दर्ज, 1.12 लाख के पार पहुंची संक्रमितों की कुल संख्या

मनीला, रॉयटर्स। फिलीपींस में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा एक लाख 12 हजार के भी पार पहुंच गया है और मरने वालों की संख्या दो हजार से भी ज्यादा हो गई है। मंगलवार को देश के स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, यहां एक दिन में 6,352 मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही देश में संक्रमितों का कुल आंकड़ा 1,12,593 तक पहुंच गया है और मरने वालों की संख्या अब तक 2,115 हो चुकी है। फिलीपींस की राजधानी और आस-पास के राज्यों में मंगलवार को फिर से दो हफ्तों का लॉकडाउन लागू कर दिया गया है। जून महीने से यहां प्रतिबंधों में छूट दे दी गई थी, लेकिन अब संक्रमितों की बढ़ती संख्या के चलते फिर से लॉकडाउन लागू कर दिया गया है।

दुनियाभर में अब तक एक करोड़ 83 लाख से ज्यादा मामले

दुनियाभर में अब तक कोरोना के संक्रमण के अब तक एक करोड़ 83 लाख से ज्यादा मामले दर्ज किए जा चुके हैं और मरने वालों का आंकड़ा 6.94 लाख तक पहुंच गया है। जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के मुताबिक, विश्व में अभी तक एक करोड़ 83 लाख छह हजार 842 मामले दर्ज किए जा चुके हैं। वहीं, मरने वालों की कुल संख्या 6,94,406 हो गई है। इसके अलावा 10,930,789 लोग कोरोना से ठीक भी हो गए हैं।

अमेरिका सबसे ज्यादा प्रभावित देश

कोरोना वायरस से प्रभावित देशों की लिस्ट में अमेरिका सबसे टॉप पर है। यहां संक्रमितों की कुल संख्या 47,17,716 हो गई है जबकि मरने वालों का आंकड़ा 1,513,446 हो गया है। अमेरिका के बाद दूसरा नंबर ब्राजील का है जहां संक्रमितों की कुल संख्या 27,50,318 हो चुकी है और मरने वालों का आंकड़ा 94,665 तक पहुंच गया है। वहीं तीसरे स्थान पर भारत है जहां अब तक 18,55,745 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं और 38,938 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। वहीं चौथे स्थान पर रूस और उसके बाद दक्षिण अफ्रीका है।

chat bot
आपका साथी