ब्राजील में 24 घंटों में 39,000 कोरोना के नए केस, संक्रमितों की संख्‍या 1,839,850 के पार

ब्राजील में 24 घंटों में 39000 कोरोना के नए केस सामने आए हैं। इस अवधि के दौरान 1000 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है।

By Ramesh MishraEdited By: Publish:Sun, 12 Jul 2020 07:44 AM (IST) Updated:Sun, 12 Jul 2020 08:08 AM (IST)
ब्राजील में 24 घंटों में 39,000 कोरोना के नए केस, संक्रमितों की संख्‍या 1,839,850 के पार
ब्राजील में 24 घंटों में 39,000 कोरोना के नए केस, संक्रमितों की संख्‍या 1,839,850 के पार

ब्रासीलिया, एजेंसी। कोरोना संक्रमितों की संख्‍या के मामले में ब्राजील दुनिया के दूसरे स्‍थान पर बना हुआ है। अमेरिका के अलावा ब्राजील और भारत दुनिया के दो ऐसे मुल्‍क है, जहां कोरोना वायरस का प्रसार तेजी से हुआ है। दोनों मुल्‍कों में कोरोना मरीजों की संख्‍या में तेजी से वृद्धि हुई है। ब्राजील में 24 घंटों में 39,000 कोरोना के नए केस सामने  आए हैं। इस अवधि के दौरान 1000 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है। देश के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के मुताबिक अब तक कोरोना संक्रमितों की संख्‍या 1,839,850 के पार पहुंच गई है। ब्राजील में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्‍या 71,469 के पार पहुंच गई है। राहत की बात यह है कि देश में महामारी की शुरुआत के बाद से ब्राजील में 11 लाख कोरोना संक्रमित ठीक हो चुके हैं।

संक्रमितों की संख्‍या के मामले में शीर्ष स्‍थान पर अमेरिका 

कोरोना महामारी के प्रसार से ही अमेरिका संक्रमितों की सूची में शीर्ष स्‍थान पर बना हुआ है। देश में शारीरिक दूरी और मास्‍क पहनने में ढीलाई के बाद यहां कोरोना वायरस का तेजी से प्रसार हुआ है। अमेरिका में हालात चिंताजनक हैं। कुछ राज्‍यों में स्थिति काफी खतरनाक है। अमेरिका का न्‍यूयॉर्क प्रांत में कोरोना के सर्वाधिक रोगी हैं। अमेरिका में कोरोना संक्रमितों की संख्‍या 3,355,646 के पार पहुंच गई है। कोरोना से मरने वालों की संख्‍या 137,403 के पार है। अमेरिका में अब तक 1,490,446 मरीज ठीक हो चुके हैं।

चौथे स्‍थान पर रहने वाले भारत ने रूस को पछाड़ा, तीसरे स्‍थान आया 

भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्‍या में तेजी से इजाफा हुआ है। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि तीसरे स्‍थान पर रहे रूस को पीछे करके तीसरे स्‍थान पर आ गया है। भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्‍या 850,358 के पार पहुंच गई है। कोरोना से  मरने वाले रोगियों की संख्‍या 22,687 के पार हो गई है। देश में अब तक 536,231 कोरोना के रोगी ठीक हुए हैं। उधर, तीसरे स्‍थान पर रहने वाला रूस ने अपने यहां कोरोना पर अच्‍छा नियंत्रण पाया है। इस समय रूस चौथे स्‍थान पर है। रूस में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्‍या 720,547 है। कोरोना से मरने वालों की संख्‍या 11,205 के पार हो गई है। 

chat bot
आपका साथी