कोलंबो पहुंचे एनएसए अजील डोभाल, भारत-श्रीलंका-मालदीव के बीच होगी त्रिपक्षीय वार्ता

भारत श्रीलंका और मालदीव के वरिष्ठ अधिकारी कोलंबों में आपस में सुरक्षा सहयोग बढ़ाने पर बातचीत करेंगे। इस सिलसिले में देश के राष्ट्रीय सलाहकार अजीत डोभाल यहां पहुंच गए हैं। इस दौरान उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया।

By Neel RajputEdited By: Publish:Fri, 27 Nov 2020 02:33 PM (IST) Updated:Fri, 27 Nov 2020 02:33 PM (IST)
कोलंबो पहुंचे एनएसए अजील डोभाल, भारत-श्रीलंका-मालदीव के बीच होगी त्रिपक्षीय वार्ता
भारत-श्रीलंका-मालदीव के बीच त्रिपक्षीय वार्ता आज होगी

नई दिल्ली, एएनआइ। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल समुद्री और सुरक्षा सहयोग पर त्रिपक्षीय वार्ता के लिए कोलंबो पहुंच गए हैं। भारतीय उच्चायोग के अधिकारियों ने बताया कि यहां पहुंचने पर डोभाल का कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल शैवेंद्र सिल्वा ने स्वागत किया। बता दें कि इस दौरान भारत, श्रीलंका और मालदीव के वरिष्ठ अधिकारी आपस में सुरक्षा सहयोग बढ़ाने पर जोर देंगे।

NSA Ajit Doval arrived in Colombo for trilateral India-Sri Lanka-Maldives consultations on maritime and security cooperation. He was accorded a warm welcome by Army Commander Lt Gen Shavendra Silva: High Commission of India in Colombo, Sri Lanka pic.twitter.com/nNqNpW1Ilj— ANI (@ANI) November 27, 2020

chat bot
आपका साथी