उत्तर कोरिया का भगोड़ा सैनिक मेजर जनरल का बेटा निकला

अखबार को दिए इंटरव्यू में सोंग ने कहा कि उसकी पीढ़ी के ज्यादातर लोग उत्तर कोरियाई शासक किम जोंग उन के वफादार नहीं हैं।

By Ravindra Pratap SingEdited By: Publish:Mon, 19 Nov 2018 05:18 PM (IST) Updated:Mon, 19 Nov 2018 09:27 PM (IST)
उत्तर कोरिया का भगोड़ा सैनिक मेजर जनरल का बेटा निकला
उत्तर कोरिया का भगोड़ा सैनिक मेजर जनरल का बेटा निकला
टोक्यो, एएफपी। पिछले साल गोलियों की बौछार के बीच भागकर दक्षिण कोरिया पहुंचने वाला उत्तर कोरिया का सैनिक एक मेजर जनरल का बेटा है। जापान के एक अखबार ने उसकी पहचान उजागर करते हुए बताया कि 25 साल का ओह चोंग सोंग उत्तर कोरिया के एक मेजर जनरल का बेटा है।

अखबार को दिए इंटरव्यू में सोंग ने कहा कि उसकी पीढ़ी के ज्यादातर लोग उत्तर कोरियाई शासक किम जोंग उन के वफादार नहीं हैं। सोंग पिछले साल दोनों कोरियाई देशों के बीच स्थित असैन्य क्षेत्र पनमुनजोम गांव पहुंचे थे। तब उनके उत्तर कोरिया से भागने की खबर दुनियाभर में सुर्खियों में रही थी।

सोंग ने कहा, 'उत्तर कोरियाई लोग खासकर 80 फीसद युवा किम के वफादार नहीं है। यह सामान्य है क्योंकि वंशानुगत परंपरा के तहत जनता का भला नहीं करने वाले भी सत्ता में आ जाते हैं।' देश वापस नहीं लौटने के सवाल पर सोंग ने कहा कि उन्हें डर था कि वह वापस गए तो उन्हें फांसी दे दी जाएगी।

chat bot
आपका साथी