उत्तर कोरिया ने दक्षिण कोरिया के अफसर को गोली मार शव को जलाया

उत्तर कोरिया ने दक्षिण कोरिया के एक लापता मत्स्य अधिकारी की गोली मारकर हत्या कर दी। इतना ही नहीं हत्या करने के बाद उसके शव जला दिया। दक्षिण कोरिया ने इस घटना को अपमानजनक करार दिया। रिपोर्ट के मुताबिक अधिकारी उतर कोरिया जाना जाता था।

By Pooja SinghEdited By: Publish:Thu, 24 Sep 2020 02:34 PM (IST) Updated:Thu, 24 Sep 2020 02:34 PM (IST)
उत्तर कोरिया ने दक्षिण कोरिया के अफसर को गोली मार शव को जलाया
उत्तर कोरिया ने दक्षिण कोरिया के एक लापता मत्स्य अधिकारी की गोली मारकर हत्या कर दी।

सियोल, एजेंसियां। उत्तर कोरिया ने दक्षिण कोरिया के एक लापता मत्स्य अधिकारी की गोली मारकर हत्या करने के बाद उसका शव जला दिया है। दक्षिण कोरिया ने इस घटना को अपमानजनक करार दिया। रक्षा मंत्रालय ने कहा, 'हमारी सेना इस क्रूरता की भ‌र्त्सना करती है और उत्तर कोरिया से स्पष्टीकरण देने और दोषियों को दंडित करने की मांग करती है।'

हत्या के बाद पेट्रोल से जलाया शव

दक्षिण कोरियाई रक्षा मंत्रालय के मुताबिक, विवादित समुद्री सीमा के पास उत्तर कोरियाई सैनिकों ने मत्स्य अधिकारी को गोली मार दी। 47 वर्षीय यह अधिकारी सरकारी नौका में सवार था। इसी दौरान उत्तर कोरिया के सैनिक आ धमके और गोलियां बरसा दीं। खुफिया जानकारी के विश्लेषण के बाद दक्षिण कोरियाई सेना ने कहा कि हत्या के बाद शव को पेट्रोल डालकर जला दिया गया।

उत्तर कोरिया जान जाता था अधिकारी

एक अधिकारी के मुताबिक, ऐसी जानकारियां मिली हैं कि यह अधिकारी उत्तर कोरिया जाना चाहता था। कोरोना वायरस को लेकर उत्तर कोरिया सरकार ने सख्त नीति अपना रखी है। इसके तहत अवैध रूप से सीमा पार करने वाले को देखते ही गोली मार देने का आदेश है। हो सकता है इसी कारण उत्तर कोरियाई सैनिकों ने इस अधिकारी को गोली मार दी हो। रक्षा मंत्रालय ने कहा कि इस घटना के लिए पूरी तरह उत्तर कोरिया जिम्मेदार है और उसे इसका जवाब देना पड़ेगा। इससे पहले दक्षिण कोरिया ने बुधवार को उत्तर कोरिया को अपने लापता अधिकारी का पता लगाने के लिए संदेश भेजा था, लेकिन उधर से कोई जवाब नहीं आया।

chat bot
आपका साथी