ट्रंप पर किम जोंग उन का जवाबी हमला, कहा- सठिया गए हैं ट्रंप

पहले किम जोंग उन पर ट्रंप ने कमेंट करते हुए रॉकेट मैन बताया था जिसपर भड़के किम ने ट्रंप का जिक्र करते हुए कहा कि वे सठिया गए हैं।

By Monika MinalEdited By: Publish:Sat, 07 Dec 2019 09:44 AM (IST) Updated:Sat, 07 Dec 2019 09:44 AM (IST)
ट्रंप पर किम जोंग उन का जवाबी हमला, कहा- सठिया गए हैं ट्रंप
ट्रंप पर किम जोंग उन का जवाबी हमला, कहा- सठिया गए हैं ट्रंप

सियोल, एजेंसी। उत्तर कोरियाई सरकार व अमेरिकी राष्‍ट्रपति के बीच शब्‍दों की जंग चल रही है। दरअसल, कुछ दिनों पहले ही ट्रंप ने किम जोंग उन को ‘रॉकेट मैन’ कहा था जो उन्‍हें अच्‍छा नहीं लगा था। इसपर भड़के किम जोंग उन ने अब जाकर ट्रंप के लिए ‘बूढ़ा’ और ‘सठियाने’ जैसे शब्‍द का इस्‍तेमाल किया है। 

उत्‍तर कोरिया की पहली उपविदेश मंत्री चो सोन हुई के हवाले से उत्‍तर कोरियाई न्‍यूज एजेंसी ने बताया, ‘संवेदनशील मौके पर राष्‍ट्रपति ट्रंप का अनुचित बयान बर्दाश्‍त नहीं किया जा सकता है।’ किम को रॉकेटमैन कहने पर उत्तर कोरिया भड़का हुआ है। बता दें कि दोनों देशों के बीच परमाणु समझौते को लेकर कूटनीतिक कोशिशों के पूरे होने की संभावना कम दिख रही है।

 लंदन में आयोजित नाटो समिट में उत्‍तर कोरियाई नेता ने मंगलवार को संबोधित किया था। इसपर ट्रंप ने कहा, ‘वास्‍तव में वह ऐसे लग रहे थे कि रॉकेट भेज रहे हों इसलिए ही मैं उन्‍हें रॉकेट मैन कहता हूं।’ ट्रंप ने आगे कहा कि किम और उनके बीच अच्‍छे संबंध हैं। किम रॉकेट भेजना पसंद करते हैं इसलिए ही वर्ष 2017 में उन्‍हें रॉकेट मैन कहा था।

उत्तर कोरिया की ओर से ऐसा इशारा किया है कि वर्ष के अंत तक यदि परमाणु कार्यक्रम के लिए जरूरी रियायत देने में ट्रंप प्रशासन सफल नहीं रहा तो वह परमाणु और लंबी दूरी के मिसाइल के परीक्षणों पर लगी रोक को हटा लेगा। उपविदेश मंत्री चोई ने कहा, 'ट्रंप के बयान हमारे देश में अमेरिका के प्रति नफरत को बढ़ाता है। और ट्रंप द्वारा जानबूझ कर उत्‍तर कोरिया के शीर्ष नेता के लिए दिया गया ऐसा बयान बर्दाश्‍त नहीं किया जा सकता है और इसका जवाब उत्‍तर कोरिया की ओर से दिया जाएगा।’

कोरियाई पीपुल्‍स आर्मी के चीफ ऑफ स्‍टाफ पाक जोंग चोन ने बुधवार को बताया कि नाटो मीटिंग में अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप द्वारा अपमानजनक शब्‍द कहे जाने से किम नाराज हैं।  

chat bot
आपका साथी