उत्तर कोरिया ने पुलवामा आतंकी हमले की निंदा की, कहा- हम आतंकवाद के पुरजोर विरोधी हैं

उत्तर कोरिया ने कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए हमले की निंदा की है। पाकिस्तानी आतंकी संगठन जैश-ए-मुहम्मद ने इस हमले की जिम्मेवारी ली है।

By Bhupendra SinghEdited By: Publish:Sat, 23 Feb 2019 10:04 PM (IST) Updated:Sat, 23 Feb 2019 10:04 PM (IST)
उत्तर कोरिया ने पुलवामा आतंकी हमले की निंदा की, कहा- हम आतंकवाद के पुरजोर विरोधी हैं
उत्तर कोरिया ने पुलवामा आतंकी हमले की निंदा की, कहा- हम आतंकवाद के पुरजोर विरोधी हैं

सियोल, आइएएनएस। उत्तर कोरिया ने कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए हमले की निंदा की है। प्योंगयांग ने कहा है कि वह आतंकवाद के सभी रूपों का पुरजोर विरोध करता है।

उत्तर कोरियाई विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा है, 'हम उस त्रासद घटना पर अपनी गंभीर चिंता व्यक्त करते हैं जिसमें कई भारतीय सुरक्षाकर्मियों की जान गई। जम्मू एवं कश्मीर में 14 फरवरी को हुए आतंकी हमले के परिणामस्वरूप यह हुआ।' पाकिस्तानी आतंकी संगठन जैश-ए-मुहम्मद ने इस हमले की जिम्मेवारी ली है।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, 'आतंकवाद के सभी रूपों का विरोध करना डेमोक्रेटिक पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ कोरिया का स्थायी सिद्धांत है।' यह निंदा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सियोल यात्रा के बाद की गई है।

प्रधानमंत्री ने दोनों कोरिया और अमेरिका एवं उत्तर कोरिया के बीच चल रही वार्ता में भारत के मजबूत समर्थन की पेशकश की। प्योंगयांग के नेता किम जोंग उन वियतनाम में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ 27-28 फरवरी को दूसरे दौर की शिखर वार्ता करेंगे।

chat bot
आपका साथी