ब्राजील में कोरोना का कहर, अब तक करीब छह लाख लोगों की गई जान

ब्राजील में अब तक कोरोना संक्रमण के 21308178 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं मरने वालों का आंकड़ा 592964 तक पहुंच गया है। बता दें कि कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों में अमेरिका शीर्ष पर है।

By Neel RajputEdited By: Publish:Fri, 24 Sep 2021 09:13 AM (IST) Updated:Fri, 24 Sep 2021 09:13 AM (IST)
ब्राजील में कोरोना का कहर, अब तक करीब छह लाख लोगों की गई जान
ब्राजील में पिछले 24 घंटे में 24 हजार से ज्यादा मामले दर्ज

ब्रासीलिया, रायटर। ब्राजील में कोरोना संक्रमण के कारण अब तक करीब छह लाख लोगों की मृत्यु हो चुकी है। यहां पिछले 24 घंटे में 648 लोगों की कोरोना के कारण जान गई है। वहीं, इस दौरान यहां 24,611 नए मामले सामने आए हैं।

ताजा आंकड़ों के बाद देश में अब तक कोरोना संक्रमण के 21,308,178 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं, मरने वालों का आंकड़ा 5,92,964 तक पहुंच गया है। बता दें कि कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों में अमेरिका शीर्ष पर है।

दुनियाभर में कोरोना संक्रमण के मामलों की संख्या 23 करोड़ से ऊपर पहुंच गई है और मौतों का आंकड़ा 47 लाख को पार कर गया है। जान्स हापकिंस यूनिवर्सिटी के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, वर्तमान वैश्विक मामले, मरने वालों की संख्या और टीकाकरण की संख्या क्रमशः 230,542,888, 4,727,498 और 6,020,462,382 हो गई है।

अमेरिका दुनिया में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देश है यहां अब तक 42,667,412 केस और 684,286 मृत्यु दर्ज की जा चुकी हैं। सीएसएसइ के अनुसार, संक्रमण के मामलों में भारत 33,563,421 मामलों के साथ दूसरे स्थान पर है। 30 लाख से अधिक मामलों वाले अन्य सबसे प्रभावित देश ब्राजील (21,308,178), यूके (7,601,598), रूस (7,248,572), फ्रांस (7,068,107) तुर्की (6,960,267), ईरान (5,493,591), अर्जेंटीना (5,246,998), कोलंबिया (4,946,811), स्पेन (4,943,855), इटली (4,649,906), इंडोनेशिया (4,201,559), जर्मनी (4,183,672) और मेक्सिको (3,597,168) हैं।

भारत में सक्रिय मामले घटकर हुए तीन लाख

भारत में कोरोना के सक्रिय मामले घटकर करीब तीन लाख तक हो गए हैं। इस बीच कोरोना के 30 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से शुक्रवार सुबह जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में देशभर में कोरोना के 31,382 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 318 लोगों की कोरोना संक्रमण के कारण जान चली गई है। वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, बीते 24 घंटे में 32,542 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक भी हुए हैं मतलब 1478 एक्टिव केस कम हो गए।

chat bot
आपका साथी