अगस्‍त के बाद दक्षिण कोरिया में संक्रमितों की संख्‍या में बड़ी गिरावट, 24 घंटे में 70 नए मामले

एक बार फ‍िर अधिकारियों यह भय सता रहा है कि यहां होने वाली आगामी छुट्टियों में कोरोना वायरस का प्रसार फ‍िर बढ़ सकता है।

By Ramesh MishraEdited By: Publish:Mon, 21 Sep 2020 12:07 PM (IST) Updated:Mon, 21 Sep 2020 12:07 PM (IST)
अगस्‍त के बाद दक्षिण कोरिया में संक्रमितों की संख्‍या में बड़ी गिरावट, 24 घंटे में 70 नए मामले
अगस्‍त के बाद दक्षिण कोरिया में संक्रमितों की संख्‍या में बड़ी गिरावट, 24 घंटे में 70 नए मामले

सियोल, एजेंसी। दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल और उसके आस-पास के इलाके में सोमवार को लगभग एक महीने में पहली बार व्‍यक्तिगत कक्षाएं फिर से शुरू की गईं हैं। छात्र सप्ताह में एक या दो बार व्यक्तिगत कक्षाओं में भाग लेंगे। बता दें कि देश में अधिकतर स्‍कूल 26 अगस्‍त से बंद चल रहे हैं। दक्षिण कोरिया के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने रविवार को 70 नए मामलों की सूचना दी है। यह अगस्‍त महीने के मध्‍य के बाद कोरोना संक्रमितों की सबसे कम संख्‍या है। अगस्‍त के अंत में 440 से अधिक नए मामलें सामने आए थे। इसके बाद से यहां कोरोना वायरस के प्रसार में गिरावट आई थी, लेकिन एक बार फ‍िर अधिकारियों यह भय सता रहा है कि यहां होने वाली आगामी छुट्टियों में कोरोना वायरस का प्रसार फ‍िर बढ़ सकता है। 

प्रशासन ने अब बड़े समारोहों पर प्रतिबंध लगाया 

कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए प्रशासन ने अब बड़े समारोहों पर प्रतिबंध लगा दिया है। रात्रिकालीन सैर स्थलों, समुद्र तटों और गिरजाघरों को बंद कर दिया गया है। पेशेवर खेल आयोजनों में लोगों के जाने पर पाबंदी लगा दी है। लगातार तीसरे दिन देश में संक्रमण के 300 से अधिक मामले सामने आए हैं। रविवार को 397 नये मामले सामने आए हैं, जो सात मार्च को सामने आए 483 मामलों के बाद सबसे अधिक है। नए मामलों में से 297 मामले सियोल महानगरीय क्षेत्र में सामने आए थे। इसके अलावा बुसान, ग्वांगजू, दाएजियोन और दाएगू जैसे देश के अन्य प्रमुख शहरों में भी मामले सामने आए हैं।

chat bot
आपका साथी