इजरायल में खुले क्षेत्रों में मास्क अब जरूरी नहीं, स्कूल-कालेज खुले, ऑस्ट्रेलिया हो गया कोरोना मुक्त देश

ऑस्ट्रे्लिया के प्रधानमंत्री मारिस स्काटसन ने रविवार को कहा कि ऑस्ट्रेलिया लगभग कोरोना मुक्त हो गया है। इसके बावजूद हम अपनी सीमाओं को खोलने में जल्दबाजी नहीं करेंगे। इजरायल ने खुले क्षेत्रों में मास्क की अनिवार्यता को समाप्त कर दिया है।

By Bhupendra SinghEdited By: Publish:Mon, 19 Apr 2021 12:08 AM (IST) Updated:Mon, 19 Apr 2021 02:31 AM (IST)
इजरायल में खुले क्षेत्रों में मास्क अब जरूरी नहीं, स्कूल-कालेज खुले, ऑस्ट्रेलिया हो गया कोरोना मुक्त देश
ऑस्ट्रे्लिया के प्रधानमंत्री मारिस स्काटसन ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया लगभग कोरोना मुक्त हो गया है।

तेल अवीव, एजेंसी। विश्वभर में कोरोना के कहर के बीच इजरायल और आस्ट्रेलिया से अच्छी खबर आई है। इजरायल ने खुले क्षेत्रों में मास्क की अनिवार्यता को समाप्त कर दिया है। इधर आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री ने घोषणा की है कि उनका देश लगभग कोरोना मुक्त हो गया है।

इजरायल में स्कूल-कालेज खुले, वैक्सीन अभियान चलाने के बाद मिली राहत 

इजरायल में स्कूल-कालेज भी पूरी तरह खोल दिए गए हैं। यहां व्यापक स्तर पर वैक्सीन अभियान चलाने के बाद राहत मिली है। इजरायल ने यह भी कहा है कि वह मई से पर्यटकों के लिए देश को खोल देगा। इनडोर सार्वजनिक स्थानों पर मास्क लगाना पड़ेगा। यहां अब सिर्फ दो सौ संक्रमित रह गए हैं।

प्रधानमंत्री स्काटसन ने कहा- ऑस्ट्रेलिया हो गया कोरोना मुक्त 

ऑस्ट्रे्लिया के प्रधानमंत्री मारिस स्काटसन ने रविवार को कहा कि ऑस्ट्रेलिया लगभग कोरोना मुक्त हो गया है। इसके बावजूद हम अपनी सीमाओं को खोलने में जल्दबाजी नहीं करेंगे। आस्ट्रेलिया ने अपनी सीमाएं मार्च 2020 से बंद कर रखी हैं।

पाकिस्तान: पाकिस्तान में रविवार को रिकार्ड छह हजार से ज्यादा नए संक्रमित मिले।

ब्राजील: ब्राजील में रोज तीन हजार के आसपास ही मौत का आंकड़ा चल रहा है। रविवार को भी 2929 मरीजों की मौत हो गई।

चीन : यहां रोज 15 से ज्यादा नए मामले साने आ रहे हैं।

रूस : पिछले 24 घंटों में8632 नए मामले सामने आए हैं। 389 मौत हो गईं।

जर्मनी : यहां मौत का आंकड़ा अब तक अस्सी हजार है। कोरोना में फिर तेजी आने लगी है।

chat bot
आपका साथी