प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ काम करने को उत्सुक हैं इजरायल के नए प्रधानमंत्री, जानें क्या कहा

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इजरायल के नए प्रधानमंत्री के तौर पर देश की सत्ता संभालने वाले नफ्ताली बेनेट को ट्वीट कर शुभकामना दी जिसके जवाब में बेनेट ने भारत के साथ इजरायल के संबंधों को आगे बढ़ाने पर जोर दिया।

By Monika MinalEdited By: Publish:Mon, 14 Jun 2021 03:32 PM (IST) Updated:Mon, 14 Jun 2021 03:32 PM (IST)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ काम करने को उत्सुक हैं इजरायल के नए प्रधानमंत्री, जानें क्या कहा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ काम करने को उत्सुक हैं इजरायल के नए प्रधानमंत्री

यरुसलम, प्रेट्र। इजरायल (Israel) के नए निर्वाचित प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट (Naftali Bennett) ने सोमवार को बताया कि वे भारत के अपने समकक्ष नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के साथ काम करने को इच्छुक हैं ताकि दोनों देशों के बीच अच्छे और बेहतर रिश्ते की गर्मजोशी के साथ विकास हो सके। 49 वर्षीय नेता नफ्ताली बेनेट दक्षिण पंथी यामिना पार्टी (Yamina party) के नेता हैं। रविवार को इन्हें देश का प्रधानमंत्री चुना गया। इसके पहले बेंजामिन नेतान्याहू सत्ता में थे जिन्होंने 12 साल तक देश पर शासन किया।

Thank you Mr. Prime Minister @narendramodi, I look forward to working with you to further develop the unique and warm relations between our two democracies. 🇮🇱🇮🇳 https://t.co/TbwhJuPz9u" rel="nofollow— PM of Israel (@IsraeliPM) June 14, 2021

रविवार को इजरायल के नए प्रधानमंत्री के तौर पर बेनेट ने पद की शपथ ली। इसके साथ ही दुनियाभर से उन्हें बधाई मिलने का सिलसिला शुरू हो गया।  दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए प्रधानमंत्री के तौर पर नियुक्त हुए बेन्नेट को ट्वीट कर शुभकामना दी जिसके जवाब में बेन्नेट ने भारत के साथ इजरायल के संबंधों को आगे बढ़ाने पर जोर दिया। बेनेट ने प्रधानमंत्री मोदी के शुभकामना संदेश के जवाब में ट्वीट कर धन्यवाद कहा और लिखा, 'दोनों लोकतंत्र के बीच संबंध को बेहतर व मजबूत बनाने के लिए आपके साथ काम करना चाहता हूं।'

प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट में लिखा, 'इजरायल का प्रधानमंत्री बनने पर नफ्ताली बेनेट को बधाइयां। हम अगले साल अपने कूटनीतिक संबंधों को आगे बढ़ाने को लेकर 30 साल पूरे कर रहे हैं और इस अवसर पर मैं आपसे मुलाकात करने तथा दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी को और अधिक मजबूत करने के लिए उत्सुक हूं।' साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की विदाई पर भी अलग से ट्वीट में कहा, 'भारत-इजरायल साझेदारी पर व्यक्तिगत ध्यान देने के लिए आपका आभार व्यक्त करता हूं।'

https://t.co/4V621Q2qf0" rel="nofollow— Naftali Bennett בנט (@naftalibennett) June 13, 2021

chat bot
आपका साथी