भारत में कोरोना के हालात पर लैंसेट की रिपोर्ट बड़ी दवा कंपनियों की चाल, विदेशी मीडिया ने मंशा पर उठाया सवाल

ईयूरिपोर्टर नामक वेबसाइट ने मेडिकल जर्नल की मंशा पर उठाए सवाल। कहा- लेख लिखने वाले ने बड़ी फार्मा कंपनियों के एजेंडे को आगे बढ़ाया। बड़ी दवा कंपनियों की मजबूत लॉबी है जो ये कभी नहीं चाहती कि कोई विकासशील देश कम कीमत पर दुनिया को वैक्सीन उपलब्ध कराए।

By Shashank PandeyEdited By: Publish:Fri, 14 May 2021 11:44 AM (IST) Updated:Fri, 14 May 2021 01:39 PM (IST)
भारत में कोरोना के हालात पर लैंसेट की रिपोर्ट बड़ी दवा कंपनियों की चाल, विदेशी मीडिया ने मंशा पर उठाया सवाल
मेडिकल जर्नल लैंसेट ने उठाए थे भारत पर सवाल। (फोटो: दैनिक जागरण)

ब्रसेल्स, एएनआइ। भारत में कोरोना महामारी के प्रबंधन को लेकर मोदी सरकार पर सवाल उठाने वाली मेडिकल जर्नल लैंसेट(Lancet) की ताजा रिपोर्ट विकासशील देश की क्षमता को कमतर करने की बड़ी दवा कंपनियों की चाल है। ईयूरिपोर्टर की एक रिपोर्ट के मुताबिक, बड़ी दवा कंपनियों की मजबूत लॉबी है, जो यह कभी नहीं चाहती कि कोई विकासशील देश कम कीमत पर दुनिया को वैक्सीन उपलब्ध कराकर उनके एकाधिकार को चुनौती दे।

बेल्जियम की राजधानी ब्रसेल्स स्थित न्यूज वेबसाइट ईयूरिपोर्टर ने कहा है कि ऐसे समय में जब भारत को सहायता, सहानुभूति और साझेदारी की जरूरत है, वैश्विक स्तर पर ख्यातिप्राप्त पत्रिका को राजनीतिक लेखों और व्यावसायिक विचारों से बचना चाहिए, जो ऐसे संकट के समय में किसी भी देश के मनोबल को कमजोर करने वाले हैं।

वेबसाइट ने कहा है कि अंतरराष्ट्रीय मीडिया में लगातार इस तरह की रिपोर्ट और लेख आ रहे हैं, जिसमें भारत के टीकाकरण अभियान और बड़े पैमाने पर टीका उत्पादन की उसकी क्षमता पर सवाल उठाए जाते हैं। इस तरह से भारतीय टीकों को कमतर दिखाने की कोशिशें की जा रही हैं, ताकि बाजार में टीकों की कमी पैदा कर उसका आर्थिक लाभ उठाया जा सके।

ईयूरिपोर्टर ने कहा है कि लैंसेट के इस लेख में भी इसी तरह की कोशिश की गई है। लेख लिखने वाले ने दुनिया की बड़ी वैक्सीन उत्पादक कंपनियों के एजेंडे को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिष्ठित प्लेटफार्म का इस्तेमाल किया है और उनके मनमुताबिक आंकड़ें दिए हैं। गौरतलब है कि लैसेंट ने अपने लेख में कोरोना महामारी की दूसरी लहर से निपटने में भारत सरकार के प्रबंधन पर सवाल उठाया था। उसने यह भी कहा था कि सरकार की नाकामी के चलते ही भारत को इस भीषण संकट का सामना करना पड़ा है। लैंसेट ने अपने इस लेख में मोदी सरकार की काफी आलोचना की थी, जो हर तरफ सुर्खियां भी बनीं।

chat bot
आपका साथी