दुनिया में डेल्‍टा और गामा वैरिएंट का कहर, कुल 5.68 लाख नए मामले सामने आए, 8,899 लोगों की मौत

अमेरिका में कोरोना संक्रमण के मामले में तेजी से वृद्धि हुई है। 24 घंटे में यहां 61651 नए मामले सामने आए हैं। अब यहां कोरोना के कुल मामले 3 करोड़ 52 लाख से ज्यादा हो गए हैं। कोरोना के चलते सबसे ज्यादा मौतों में ब्राजील और इंडोनेशिया सबसे आगे रहे।

By Ramesh MishraEdited By: Publish:Fri, 23 Jul 2021 06:39 PM (IST) Updated:Sat, 24 Jul 2021 07:15 AM (IST)
दुनिया में डेल्‍टा और गामा वैरिएंट का कहर, कुल 5.68 लाख नए मामले सामने आए,  8,899 लोगों की मौत
कोरोना संक्रमण के मामले में अग्रणी चार देशों के नाम। फाइल फोटो।

जिनेवा, एजेंसी। दुनिया में कोरोना वायरस का प्रसार तेजी से हो रहा है। 24 घंटों में दुनिया में कोरोना के 5 लाख 68 हजार नए मामले सामने आए हैं। दुनियाभर में 8,899 संक्रमितों की इससे मौत हुईं और 3 लाख 88 हजार मरीज इससे ठीक हुए। इसके साथ ही दुनिया में कोरोना के कुल केस 19.33 करोड़ हो गए हैं। इससे कुल 41.50 लाख लोगों की जान गई और कुल 17.57 करोड़ लोगों ने इसे मात दी है। अमेरिका में कोरोना संक्रमण के मामले में तेजी से वृद्धि हुई है। 24 घंटे में यहां 61,651 नए मामले सामने आए हैं। अब यहां कोरोना वायरस के कुल मामले 3 करोड़ 52 लाख से ज्यादा हो गए हैं। एक दिन में कोरोना के चलते सबसे ज्यादा मौतों में ब्राजील और इंडोनेशिया सबसे आगे रहे। ब्राजील में 1,444 और इंडोनेशिया में 1,449 मौतें हुईं।

रूस में मिला गामा वैरिएंट

उधर, रूस में गामा वैरिएंट के नए मामले सामने आए। इससे रूस सरकार की चिंता बढ़ गई है। यह वैरिएंट सबसे पहले ब्राजील में चिन्हित किया गया था। रूस में जुलाई की शुरुआत से ही कोरोना के मामलों में इजाफा देखा जा रहा है। अब यहां एक्टिव केस की संख्‍या बढ़कर 4.75 लाख हो गए हैं।

अमेरिका में दो हफ्ते में बढ़े तीन गुना मामले

अमेरिका में कोरोना वायरस का प्रसार तेजी से हो रहा है। अमेरिका में कोरोना के 61,651 नए मामले सामने आए हैं। 356 कोरोना संक्रमितों की मौत दर्ज की गई। अमेरिका में सात दिन में 2.78 लाख मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही यहां कुल मौतों का आंकड़ा 6.26 लाख पहुंच गई है। अमेरिका में एक्टिव केस की 51.09 लाख के पार हो गई है। यहां के चिकित्‍सकों के मुताबिक लोगों में वैक्सीन के प्रति जागरूकता की कमी के चलते कोरोना के नए मामले दो हफ्ते में तीन गुना बढ़े हैं।

जर्मन और ब्रिटेन में कोरोना का कहर

जर्मनी में पिछले एक हफ्ते में 1 लाख लोगों पर 12.1 नए मामले दर्ज किए गए। जुलाई की शुरुआत के मुकाबले नए मामलों की दर में दोगुना से ज्‍यादा की वृद्धि हुई है। ब्रिटेन में भी कोरोना संक्रमण के नए मामलों में इजाफा हो रहा है। पिछले 24 घंटे में यहां 39,906 नए मामले सामने आए हैं। यूरोपीयन यूनियन ने गुरुवार को बताया कि यूरोप में 20 करोड़ युवाओं को वैक्सीन की दोनों डोज लगाई जा चुकी हैं।

फ्रांस में संक्रमितों की संख्‍या 21 हजार के पार

फ्रांस में 24 घंटे के भीतर 21,909 नए मामले सामने आए हैं। यहां कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 53.33 लाख हो गई है। देश के स्वास्थ्य मंत्री के मुताबिक डेल्टा वैरिएंट के चलते पिछले हफ्ते में कोरोना संक्रमण के कुल मामलों में 150 फीसद का इजाफा हुआ है। फ्रांसीसी प्रधानमंत्री ने जॉन कैस्टेक्स ने कहा कि देश में दर्ज हो रहे नए मामलों में से 96 फीसद केस वैक्सीनेशन न लेने वाले लोगों में आ रहे हैं।

chat bot
आपका साथी