मोदी के दौरे के समय बांग्लादेश में हिंसा फैलाने वाला जमात नेता गिरफ्तार

मोदी के दौरे के समय बांग्लादेश में हिंसा फैलाने वाले जिस जमात नेता चौधरी को गिरफ्तार किया गया है वो 1971 में नरसंहार का भी आरोपी है। पुलिस के अनुसार चौधरी को शुक्रवार रात उसके चटगांव के सतकानिया इलाके में स्थित आवास से गिरफ्तार किया गया।

By Nitin AroraEdited By: Publish:Sat, 15 May 2021 08:37 PM (IST) Updated:Sat, 15 May 2021 08:37 PM (IST)
मोदी के दौरे के समय बांग्लादेश में हिंसा फैलाने वाला जमात नेता गिरफ्तार
मोदी के दौरे के समय बांग्लादेश में हिंसा फैलाने वाला जमात नेता गिरफ्तार

ढाका, आइएएनएस। बांग्लादेश में शीर्ष जमात-ए-इस्लामी नेता और 1971 युद्ध के अपराधी शाहजहां चौधरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे के समय हिंसा भड़काने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है। मोदी के दौरे के समय 26 मार्च को कट्टरपंथी संगठन हिफाजत-ए-इस्लाम के कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेश में हिंसा की थी।

पुलिस की विशेष शाखा के एसपी अब्दुल्ला अल मासूम के अनुसार चौधरी को शुक्रवार रात उसके चटगांव के सतकानिया इलाके में स्थित आवास से गिरफ्तार किया गया। चौधरी पर 20 से ज्यादा मामले लंबित हैं। लंबित मामलों में 1971 के मुक्ति संग्राम के दौरान चौधरी पर लोगों के नरसंहार का आरोप भी है। ताजा आरोप देश में सांप्रदायिक तनाव पैदा करने और हिंसा भड़काने का है। एसपी मासूम ने कहा, 26 से 28 मार्च के बीच चटगांव के हाथाजारी में हुई हिंसा में चौधरी का हाथ होने के हमें पुख्ता सुबूत मिले हैं। उन्हीं के आधार पर चौधरी की गिरफ्तारी हुई है।

हाथाजारी में हिफाजत, जमात और बीएनपी के कट्टरपंथियों ने मिलकर संप्रदाय विशेष के लोगों की सामूहिक हत्याएं की थीं और लोगों का उत्पीड़न किया था। तीनों संगठनों के लोगों ने मार्च में मोदी के बांग्लादेश दौरे के दौरान हाथाजारी में भारी हिंसा और खूनखराबा किया था। हिंसा फैलाने वाले मोदी के दौरे के खिलाफ थे। सामूहिक हत्या, लोगों पर हमले करने, लूटपाट और आगजनी के दस मामलों में 2,500 अज्ञात लोग आरोपी बनाए गए हैं।

chat bot
आपका साथी