इटली में बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस के 531 मामले, मौत का आंकड़ा 32785 पहुंचा

इटली में बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 531 नए मामले सामने अए हैं और इस दौरान 50 लोगों की मौत हुई।

By Tilak RajEdited By: Publish:Mon, 25 May 2020 09:44 AM (IST) Updated:Mon, 25 May 2020 09:44 AM (IST)
इटली में बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस के 531 मामले, मौत का आंकड़ा 32785 पहुंचा
इटली में बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस के 531 मामले, मौत का आंकड़ा 32785 पहुंचा

मिलान, एपी। यूरोपीय देश इटली में बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 531 नए मामले सामने अए हैं और इस दौरान 50 लोगों की मौत हुई। इटली में अब कोरोना वायरस संक्रमण से मरनेवाले लोगों की संख्‍या 32785 हो गई है। अब तक इटली में कोरोना वायरस संक्रमण के 229858 मामले सामने आ चुके हैं।

नागरिक सुरक्षा विभाग की ओर से जारी जानकारी के मुताबिक, इटली में शनिवार को 1639 और मरीजों के ठीक होने के बाद अबतक स्‍वास्‍थ हुए लोगों की संख्‍या बढ़कर 140479 हो गई है। विभाग के अनुसार देश में वर्तमान में 56594 एक्टिव केस हैं, जिनमें से 553 आईसीयू रूम में हैं। इटली में कोरोना वायरस का कहर थम गया है। लेकिन संक्रमण की दूसरी लहर कब दस्‍तक दे दे, कुछ कहा नहीं जा सकता है। इसलिए विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन ने देशों को लॉकडाउन खोलने में सावधानी बरतने की सलाह दी है। हालांकि, ऐसा प्रतीत होता है कि कई देश अब अर्थव्‍यवस्‍था को जल्‍द से जल्‍द पटरी पर लाने के लिए ज्‍यादा ही ढील दे रहे हैं। इससे संक्रमण तेजी से बढ़ने की पूरी संभावना है। दरअसल, डब्‍ल्‍यूएचओ के मुताबिक, जब तक कोविड-19 की वैक्‍सीन ईजाद नहीं हो जाती है, तब तक शारीरिक दूरी ही इससे बचने का कारगर उपाय है।

गौरतलब है कि दुनियाभर में कोरोना वायरस संक्रमण के मारनेवालों की संख्‍या 5,514,011 पहुंच गई है और मौत का आंकड़ा 346,877 पार कर गया है। संक्रमण के सबसे ज्‍यादा मामले अमेरिका में हैं। वहां, अब तक 1,686,436 लोग संक्रमित हो चुके हैं, वहीं 99,300 की मौत हो चुकी है। एक समय में कोरोना वायरस संक्रमण से होने वाली मौतें की संख्‍या में इटली एक नंबर पर था। हालांकि, अब इटली छठे स्‍थान पर पहुंच गया है। इटली से ऊपर यूके(36,793 मौतें), स्‍पेन (28,752 मौतें), रूस(3,633 मौतें), ब्राजील(22,746 मौतें) और अमेरिका (99,300 मौतें) हैं। भारत इस सूची में 10वें स्‍थान पर है, जहां अब तक कोरोना वायरस संक्रमण से 4,024 मौतें हो चुकी हैं।

chat bot
आपका साथी