13 साल में पहली बार तुर्की में इजरायली विमान हुआ लैंड, तनावपूर्ण रिश्तों में कैंसिल हुई थी उड़ानें

अब तक एल अल को मानवीय उद्देश्यों के लिए दो उड़ानें संचालित करने के लिए तुर्की अधिकारियों से मंजूरी मिल गई है।

By Nitin AroraEdited By: Publish:Mon, 25 May 2020 09:22 AM (IST) Updated:Mon, 25 May 2020 09:22 AM (IST)
13 साल में पहली बार तुर्की में इजरायली विमान हुआ लैंड, तनावपूर्ण रिश्तों में कैंसिल हुई थी उड़ानें
13 साल में पहली बार तुर्की में इजरायली विमान हुआ लैंड, तनावपूर्ण रिश्तों में कैंसिल हुई थी उड़ानें

यरूशलेम, आइएएनएस। एक इजरायली विमान 13 साल में पहली बार तुर्की में उतरा, देश के एयरलाइन एल अल ने कहा। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, एल अल तुर्की की उड़ान भरने वाली एकमात्र इज़राइली एयरलाइन है, जिसने 2007 में इस्तांबुल का का रूट कैंसिल कर दिया था। ऐसा उच्च सुरक्षा लागत और दोनों देशों के बीच तनावपूर्ण संबंधों से उत्पन्न कड़े प्रतिबंधों के कारण हुआ था। हालांकि, अब 13 साल के बाद एक इजरायली विमान तुर्की में लैंड हुआ है।

बताया गया कि तब से, आपातकालीन लैंडिंग और निजी उड़ानों को छोड़कर, कोई भी इज़राइली विमान तुर्की में नहीं उतरा है। रविवार को, एल अल ड्रीमलाइनर विमान, माल ले जाने के लिए परिवर्तित होने को इस्तांबुल में उतरा। यह 24 टन मानवीय कोरोना वायरस उपकरणों से भरा हुआ था।

अब तक, एल अल को मानवीय उद्देश्यों के लिए दो उड़ानें संचालित करने के लिए तुर्की अधिकारियों से मंजूरी मिल गई है और नियमित रूप से कार्गो उड़ानों को संचालित करने के लिए मंजूरी का इंतजार है।

chat bot
आपका साथी