ईरान ने दी भीषण युद्ध की धमकी, सऊदी अरब और अमेरिका बना रहे लगातार दबाव

ईरान के रेवोल्यूशनरी गार्ड ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर कोई भी देश उन पर हमला करता है तो इसका अंजाम काफी बुरा होगा और क्षेत्र में भीषण युद्ध होगा।

By Pooja SinghEdited By: Publish:Sat, 21 Sep 2019 04:01 PM (IST) Updated:Sat, 21 Sep 2019 05:05 PM (IST)
ईरान ने दी भीषण युद्ध की धमकी, सऊदी अरब और अमेरिका बना रहे लगातार दबाव
ईरान ने दी भीषण युद्ध की धमकी, सऊदी अरब और अमेरिका बना रहे लगातार दबाव

तेहरान, एएफपी। ईरान के रेवोल्यूशनरी गार्ड ने शनिवार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर कोई भी देश उनके देश पर हमला करता है तो इसका अंजाम काफी बुरा होगा। उन्होंने चेतावनी दी की इस क्षेत्र में भयानक युद्ध होगा। पिछले दिनों  सऊदी अरब  के तेल संयंत्रों पर हुए ड्रोन हमले के बाद से पूरे देश में हलचल मची हुई है। इस ड्रोन हमलों की जिम्मेदारी ईरान समर्थित यमन के हाउती विद्रोहियों ने ली थी।

अमेरिका ने इस हमले की जांच से पहले ही ईरान को इसके लिए जिम्मेवार बताया था। हलांकि, ईरान ने इस प्रकार के हमले से इनकार किया था। सऊदी अरब को भी ड्रोन हमले के लिए ईरान पर ही शक है। इसके बाद से ईरान खौफ में जी रहा है और रेवोल्यूशनरी गार्ड की इस धमकी को भी इसी नजरिए से देखा जा रहा है।

युद्ध करने की खुली चुनौती

ईरान के रेवोल्यूशनरी गार्ड्स के प्रमुख होसेन सलामी (Hossein Salami) ने राजधानी तेहरान में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी जानकारी दी। होसेन यहीं नहीं रुके, उन्होंने सभी देशों को चेतावनी देते हुए कहा कि जो भी देश अपनी जमीन पर युद्ध लड़ना चाहते हैं वो लड़ें, लेकिन हम ईरान को युद्ध भूमि नहीं बनने देंगे।

ईरान की सरजमीं पर नहीं होने देंगे युद्ध

उन्होंने कहा कि वह किसी भी कीमत पर ईरान की सरजमीं पर युद्ध नहीं होने देंगे। अमेरिका शुरुआत से ही ईरान पर यही आरोप लगा रहा है कि उनकी तरफ से ही सऊदी में ड्रोन हमले किए गए थे। 

यह भी पढ़ें: Drone Attack: सऊदी अरब ने लगाया ईरान पर हमले का आरोप, ड्रोन-क्रूज मिसाइलों के टुकड़े दिखाए

chat bot
आपका साथी