ईरान बोला- अमेरिका ने सीज की देश की वेबसाइटें, कारण का पता नहीं

ईरानी राज्य से जुड़ी वेबसाइटें जो अमेरिकी अधिकारियों द्वारा अचानक जब्त कर ली गई उनमें राज्य टेलीविजन अंग्रेजी भाषा की शाखा प्रेस टीवी भी शामिल है। अन्य में यमनी हौथी विद्रोहियों का अल-मसीरा उपग्रह समाचार चैनल शामिल है।

By Nitin AroraEdited By: Publish:Wed, 23 Jun 2021 12:12 AM (IST) Updated:Wed, 23 Jun 2021 12:12 AM (IST)
ईरान बोला- अमेरिका ने सीज की देश की वेबसाइटें, कारण का पता नहीं
ईरान बोला- अमेरिका ने सीज की देश की वेबसाइटें, कारण का पता नहीं

दुबई, एपी। ईरान का कहना है कि अमेरिकी सरकार ने देश से जुड़ी कई समाचार वेबसाइटों को सीज कर लिया है। ईरान का कहना है कि अस्पष्ट है कि आखिर ऐसा क्यों किया गया। वहीं, अमेरिकी अधिकारियों ने मंगलवार को वेबसाइट के बंद होने की बात को तुरंत स्वीकार नहीं किया।

ईरानी राज्य से जुड़ी वेबसाइटें जो अमेरिकी अधिकारियों द्वारा अचानक जब्त कर ली गई, उनमें राज्य टेलीविजन अंग्रेजी भाषा की शाखा प्रेस टीवी भी शामिल है। अन्य में यमनी हौथी विद्रोहियों का अल-मसीरा उपग्रह समाचार चैनल शामिल है।

chat bot
आपका साथी