असंतोष के बीच ईरान ने दक्षिण-पूर्व इलाके में बंद किया इंटरनेट

वैश्विक स्तर पर इंटरनेट एक्सेस पर नजर रखने वाली कंपनी नेटब्लाक्स ने कहा कि चार दिनों तक जहां स्थानीय स्तर पर नेटवर्क में व्यवधान के तौर पर इंटरनेट बाधित रहा वहीं शनिवार देर शाम एक बार फिर कनेक्टिविटी में दिक्कत शुरू हो गई।

By Neel RajputEdited By: Publish:Sun, 28 Feb 2021 05:12 PM (IST) Updated:Sun, 28 Feb 2021 05:12 PM (IST)
असंतोष के बीच ईरान ने दक्षिण-पूर्व इलाके में बंद किया इंटरनेट
असंतोष के बीच ईरान ने दक्षिण-पूर्व इलाके में किया इंटरनेट बंद

दुबई, एपी। पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच बढ़ते संघर्ष के चलते ईरान ने दक्षिण-पूर्व इलाके में इंटरनेट पर पाबंदी लगा दी है। मानवाधिकारों समूहों ने एक संयुक्त बयान में कहा कि सरकार ने अशांत चल रहे 'सिस्तान और बलूचिस्तान' प्रांत में मोबाइल डेटा नेटवर्क को बंद कर दिया है। उन्होंने कहा कि यह कदम इसलिए उठाया गया है, जिससे असंतोष को दबाने के लिए सरकार द्वारा की जा रही अमानवीय कार्रवाई को छिपाया जा सके।

मानवाधिकार आयोग ने कहा, 'बुधवार से सरकार ने 'सिस्तान और बलूचिस्तान' प्रांत में मोबाइल डाटा नेटवर्क को बंद कर दिया है। खास बात यह है कि यहां रहने वाली 96 फीसद आबादी मोबाइल फोन के माध्यम से ही इंटरनेट का उपयोग करती है। वैश्विक स्तर पर इंटरनेट एक्सेस पर नजर रखने वाली कंपनी नेटब्लाक्स ने कहा कि चार दिनों तक जहां स्थानीय स्तर पर नेटवर्क में व्यवधान के तौर पर इंटरनेट बाधित रहा वहीं शनिवार देर शाम एक बार फिर कनेक्टिविटी में दिक्कत शुरू हो गई। पश्चिम एशिया में डिजिटल सिक्योरिटी पर नजर रखने वाले एक मानवाधिकार संगठन से जुड़े आमिर रशीदी ने कहा कि असंतोष को दबाने के लिए ईरान इस तरह की कार्रवाई वर्षो से करता रहा है।

chat bot
आपका साथी