UAE में भारतीय बच्चे ने सबसे कम उम्र में कैंसर रोगियों को डोनेट किए हैयर, बहन से मिली प्ररेणा

UAE में एक भारतीय बच्चे ने मात्र 2 साल की उम्र में कैंसर रोगियों को अपने हेयर डोनेट किए जिसके बाद वह सबसे कम उम्र में ऐसा करने वाला भारतीय बन गया है। उनकी मां ने बताया कि तक्ष को उनकी बहन से प्ररेणा मिली थी। पढ़ें पूरी खबर।

By Pooja SinghEdited By: Publish:Fri, 05 Feb 2021 02:47 PM (IST) Updated:Fri, 05 Feb 2021 02:47 PM (IST)
UAE में भारतीय बच्चे ने सबसे कम उम्र में कैंसर रोगियों को डोनेट किए हैयर, बहन से मिली प्ररेणा
UAE में भारतीय बच्चे ने सबसे कम उम्र में कैंसर रोगियों को डोनेट किए हैयर, बहन से मिली प्ररेणा

दुबई, आइएएनएस। इन दिनों संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में 2 साल का भारतीय बच्चा कैंसर रोगियों को फ्री डेयर डोनेट किए करने लिए चर्चा में है। यहां पर वह सबसे कम उम्र में कैंसर रोगियों का 'हेयर डोनर' बन गया है। बच्चे का नाम तक्ष जैन बताया गया है। बच्चे की मां ने बताया कि तक्ष ने अपने बालों को लंबी' ग्रोथ तक बढ़ाया। राजस्थान में स्थित कोटा की रहने वाली तक्ष की मां ने बताया कि उनके बेटे के साथ-साथ उनकी बेटी भी इस प्रकार से पहले अपने हैयर डोनेट कर चुकी हैं।

 उन्होंने बताया कि उनकी बेटी मिशिका ने साल 2019 में नवंबर के महीने में कैंसर रोगी को अपने हेयर डोनेट किए थे, जो कि अब आठ साल की हैं। उन्होंने बताया कि उनकी बेटी घर पर अपने स्कूल में चलाए जा रहे इस प्रकार के अभियान के बारे में चर्चा करती थी, जिसे उनका बेटा बड़े ही ध्यान से सुनता था। बहन से प्ररेणा लेकर तक्ष ने भी अपने हैयर कैंसर रोगियों को दान करने का फैसला लिया। उनकी मां नेहा जैन के अनुसार, उन्होंने अपने बेटे को इसके लिए बालों को बड़ा करना सिखाया। उन्होंने कहा कि उनके बच्चों ने उन्हें भी काफी प्रेरित किया, जिसके बाद उन्होंने भी अपने हेयर डोनेट किए हैं।

हेयर फॉर होप इंडिया के संस्थापक प्रीती मैथ्यू ने बताया कि यूएई में कैंसर रोगियों को बाल डोनेट करने के लिए कम से कम 7 स्कूलों ने हिस्सा लिया था। दा गोल्फ न्यूज की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस दौरान भारतीय-यूएई बच्चों की भी लिस्ट जारी की गई, जिन्होंने इस नेक काम में हिस्सा लिया। 

chat bot
आपका साथी