भारत में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में आई 18 फीसद की कमी, मौतों की संख्या भी घटी : WHO

WHO द्वारा मंगलवार को जारी किए गए COVID-19 के साप्ताहिक अपडेट में कहा गया है कि 11 से 17 अक्टूबर के सप्ताह के दौरान केवल 27 लाख से अधिक नए मामलों और 46000 से अधिक नई मौतों के साथ वैश्विक आंकड़े पिछले हफ्ते के समान ही बने हुए हैं।

By Neel RajputEdited By: Publish:Wed, 20 Oct 2021 11:05 AM (IST) Updated:Wed, 20 Oct 2021 11:05 AM (IST)
भारत में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में आई 18 फीसद की कमी, मौतों की संख्या भी घटी : WHO
एक हफ्ते में भारत में संक्रमण के कारण होने वाली मौंतों की संख्या में 13 फीसद की कमी

जेनेवा, पीटीआई। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा है कि अक्टूबर महीने में भारत में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में 18 फीसद की कमी आई है जबकि मौत के मामले 13 फीसद तक घटे हैं। यह आंकड़ा 11 से 17 अक्टूबर के बीच का है। डब्ल्यूएचओ ने वैश्विक स्तर पर सभी क्षेत्रों में कोरोना की स्थिति पर प्रकाश डाला है।

विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा मंगलवार को जारी किए गए COVID-19 के साप्ताहिक अपडेट में कहा गया है कि 11 से 17 अक्टूबर के सप्ताह के दौरान केवल 27 लाख से अधिक नए मामलों और 46,000 से अधिक नई मौतों के साथ वैश्विक आंकड़े पिछले हफ्ते के समान ही बने हुए हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक, यूरोपीय देशों में नए मामलों की संख्या में सात फीसद की वृद्धि दर्ज की गई। वहीं, इसके अलावा सभी अन्य देशों में संक्रमण के नए मामले कम हुए हैं। सबसे ज्यादा गिरावट अफ्रीकी देशों में दर्ज की गई है। यहां नए मामलों में 18 फीसद की कमी आई है। इसके बाद ईस्टर्न पैसिफिक रीजन में 16 फीसद कम मामले सामने आए हैं। इसके अलावा अफ्रीकी देशों में कोरोना के कारण होने वाली मौतों की संख्या में भी सबसे ज्यादा 25 फीसद की कमी दर्ज की गई है। बता दें कि दुनियाभर में अब तक 24 करोड़ से ज्यादा लोग इस जानलेवा वायरस की चपेट में आ चुके हैं और मौतों की संख्या 49 लाख से ज्यादा पहुंच गई है।

भारत में 15 हजार से नीचे सामने आ रहे मामले

भारत में कोरोना संक्रमण के नए मामलों की संख्या कुछ दिनों से 15 हजार से नीचे दर्ज की जा रही है। यहां मंगलवार को 14 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 19 हजार से अधिक रिकवरी दर्ज की गईं और 197 लोगों की मृत्यु इस जानलेवा वायरस के कारण हुई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, मंगलवार को भारत में 14,623 नए मामले दर्ज किए गए और 19,446 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं। इसके अलावा इस दौरान 197 लोगों की कोरोना के कारण मृत्यु हो गई है। देश में फिलहाल 1,78,098 सक्रिय मामले हैं।

chat bot
आपका साथी